नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गेंदा पुदीना रोजमेरी सहित मरुआ पौधा आपके घर को बचाएगा जहरीले मछरों से – – समाज जागरण 24 टीवी

गेंदा पुदीना रोजमेरी सहित मरुआ पौधा आपके घर को बचाएगा जहरीले मछरों से –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

-के आर अरुण –
समाज जागरण 24tv.कॉम
घरों में मछरों से बचाव में क

Version 1.0.0ई पौधे रक्षक हैं जिन्हे लोग घर की शोभा के साथ साथ औसधि के लिए और मछरों से बचाव प्रयोग करते हैं। जिनमे गेंदा लेवेंडर रोजमेरी और पोदीना तुलसी को घर में लगाते हैं। हम आज एक दुर्लभ पौधा और बता रहे हैं जिससे घर की पूर्ण रक्षा होगी ओसध के रूप में और ऐसे कीटाणु को भगाने में जो दूषित बीमारी देते हैं।

मरुआ पौधा – जी हाँ मरुआ का पौधा यह साधारण पौधा नहीं है. यह औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके पत्ते न केवल शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याओं में मददगार होते हैं, बल्कि मच्छरों को भी दूर रखने में प्रभावी हैं. यदि आप मरुआ के पत्तों का वास शरीर पर करते हैं, तो यह शरीर में मौजूद वायरस को समाप्त करने में मदद कर सकता है।
यदि आप मरुआ के पत्तों का वास शरीर पर करते हैं, तो यह शरीर में मौजूद वायरस को समाप्त करने में मदद कर सकता है-

यह पौधा प्राकृतिक उपचारों में अपनी जगह बनाता है और आयुर्वेद में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

इसके नियमित उपयोग से स्वास्थ्य में सुधार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इस प्रकार, मरुआ का पौधा न केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह आपको वायरस और मच्छरों से भी बचाता है. इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करके आप एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

आणखी कथा

अदरक सिर्फ चाय ही नहीं अन्य औषधि से भरपूर संजीवनी भी है अदरक एक -औसधि अनेक – – शोध विशेषज्ञ के आर अरुण – समाज जागरण 24 TV- खाद्य पर्दार्थ मसालों में रसोई शृंगार स्वाद बढ़ाने से लेकर भोजन पेय पदार्थ को औसधि युक्त बनाने में महिमा महत्वपूर्ण है। उसकी शुध्दता और प्रयोग ढंग से परिवार को शारीरिक ऊर्जा औसधि जीवन आयु की गुण के भंडार हैं। मसालों में सबकी महिमा अलग अलग है। अदरक से शुरुआत करें तो अनेक प्रयोग से स्वाद औसधि गुण से हम तरह तरह के प्रयोग से शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। अदरक में जिंजरोल्स नामक की प्रोपर्टी होती है. इससे दांत रोग खत्म होते हैं यानि ज‍िंजरोल के चलते ही सालों से अदरक का इस्‍तेमाल पारंपरिक च‍िकित्‍सा में कई तरह की बीमार‍ियों के इलाज में होता जा रहा है. ज‍िंजरोल की वजह से अदरक ओरल बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है और आपके दांत स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं। यदि आपको सुबह-सुबह होने वाली बेचैनी और उल्‍टी जैसी हालत से अदरक आपको छुटकारा दिला सकता है.एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं. यानी ये शरीर में आने वाली सूजन या जलन आदी से छुटकारा द‍िलाने का भी काम कर सकती है। अदरक वजन कम करने में भी एक अहम क‍िरदार न‍िभा सकती है. अदरक का जूस पीने से वजन कम करने में मदद म‍िलती है। अदरक खांसी, सर्दी और जुकाम के लिए एक प्राकृतिक उपचार के रूप में इस्तेमाल होती है. इसकी एंटी-बैक्‍टेरियल प्रोपर्टी इसे मौसमी फ्लू से लड़ने में कारगर बनाती है। शहद काली मिर्च अदरक रस से खांसी दूर भगाने में शुध्द मदद मिलती है-

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

You May Have Missed