घरेलू फार्मूला चैन की नींद सोइये – –कड़वा सरसों तेल की रुई बत्ती प्याज को दिया जला दें भागेंगे मछछर -करें प्रयोग – – कृष्ण राज अरुण – — samaj jaagrn24tv.com प्याज खाने का सेहत और स्वाद ही नहीं अन्य ओसधि भी है – यदि घर में मछचर इत्यादि कीट मखखी तंग करते हैं तो सरसों तेल की बाती आटे का दिया नुमा प्याज में डालें। जिसमे रुई बाती प्याज को घोंसला बनाकर उसमे सरसों तेल से दिया घर कोने में जला दीजिये कुछ देर में मछर इस सुगंध से तड़प कर भागते दिखेंगे। तेल इतना हो की 2 घंटे या घंटे धीमा सा सुगंध बिखेरता जले-यह देशी नुस्खा बिना केमिकल मछर भगाने का फार्मूला आपके लिए बेहद सुखद रहेगा।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– कृष्ण राज अरुण –
— samaj jaagrn24tv.com
प्याज खाने का सेहत और स्वाद ही नहीं अन्य ओसधि भी है – यदि घर में मछचर इत्यादि कीट मखखी तंग करते हैं तो सरसों तेल की बाती आटे का दिया नुमा प्याज में डालें। जिसमे रुई बाती प्याज को घोंसला बनाकर उसमे सरसों तेल से दिया घर कोने में जला दीजिये कुछ देर में मछर इस सुगंध से तड़प कर भागते दिखेंगे। तेल इतना हो की 2 घंटे या घंटे धीमा सा सुगंध बिखेरता जले।
यह देशी नुस्खा बिना केमिकल मछर भगाने का फार्मूला आपके लिए बेहद सुखद रहेगा।
कई प्रयोग लहसुन में नीम तेल भी मिलाकर मछर भागते हैं मगर हमने इस नुस्खे को सस्ता लाजवाब एक्शन में देखा है। समाज जागरण 24 टीवी मिशन के फार्मूले आजमाते रहिये हम खोजें देते रहेंगे।
सभी को एक सस्ता सुलभ फार्मूला उपलब्ध करने से हमे आनन्द मिलता है जिससे हमारे दर्शक मित्र पाठक लाभ ले सकें आप औरों को भी जगाएं –

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
