नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , घरेलू फार्मूला चैन की नींद सोइये – –कड़वा सरसों तेल की रुई बत्ती प्याज को दिया जला दें भागेंगे मछछर -करें प्रयोग – – कृष्ण राज अरुण – — samaj jaagrn24tv.com प्याज खाने का सेहत और स्वाद ही नहीं अन्य ओसधि भी है – यदि घर में मछचर इत्यादि कीट मखखी तंग करते हैं तो सरसों तेल की बाती आटे का दिया नुमा प्याज में डालें। जिसमे रुई बाती प्याज को घोंसला बनाकर उसमे सरसों तेल से दिया घर कोने में जला दीजिये कुछ देर में मछर इस सुगंध से तड़प कर भागते दिखेंगे। तेल इतना हो की 2 घंटे या घंटे धीमा सा सुगंध बिखेरता जले-यह देशी नुस्खा बिना केमिकल मछर भगाने का फार्मूला आपके लिए बेहद सुखद रहेगा। – समाज जागरण 24 टीवी

घरेलू फार्मूला चैन की नींद सोइये – –कड़वा सरसों तेल की रुई बत्ती प्याज को दिया जला दें भागेंगे मछछर -करें प्रयोग – – कृष्ण राज अरुण – — samaj jaagrn24tv.com प्याज खाने का सेहत और स्वाद ही नहीं अन्य ओसधि भी है – यदि घर में मछचर इत्यादि कीट मखखी तंग करते हैं तो सरसों तेल की बाती आटे का दिया नुमा प्याज में डालें। जिसमे रुई बाती प्याज को घोंसला बनाकर उसमे सरसों तेल से दिया घर कोने में जला दीजिये कुछ देर में मछर इस सुगंध से तड़प कर भागते दिखेंगे। तेल इतना हो की 2 घंटे या घंटे धीमा सा सुगंध बिखेरता जले-यह देशी नुस्खा बिना केमिकल मछर भगाने का फार्मूला आपके लिए बेहद सुखद रहेगा।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

– कृष्ण राज अरुण –
— samaj jaagrn24tv.com
  प्याज खाने का सेहत और स्वाद ही नहीं अन्य ओसधि भी है – यदि घर में मछचर इत्यादि कीट मखखी तंग करते हैं तो सरसों तेल की बाती आटे का दिया नुमा प्याज में डालें। जिसमे रुई बाती प्याज को घोंसला बनाकर उसमे सरसों तेल से दिया घर कोने में जला दीजिये कुछ देर में मछर इस सुगंध से तड़प कर भागते दिखेंगे। तेल इतना हो की 2 घंटे या घंटे धीमा सा सुगंध बिखेरता जले।
यह देशी नुस्खा बिना केमिकल मछर भगाने का फार्मूला आपके लिए बेहद सुखद रहेगा।
कई प्रयोग लहसुन में नीम तेल भी मिलाकर मछर भागते हैं मगर हमने इस नुस्खे को सस्ता लाजवाब एक्शन में देखा है। समाज जागरण 24 टीवी मिशन के फार्मूले आजमाते रहिये हम खोजें देते रहेंगे।
सभी को एक सस्ता सुलभ फार्मूला उपलब्ध करने से हमे आनन्द मिलता है जिससे हमारे दर्शक मित्र पाठक लाभ ले सकें आप औरों को भी जगाएं – 
 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

आणखी कथा

अदरक सिर्फ चाय ही नहीं अन्य औषधि से भरपूर संजीवनी भी है अदरक एक -औसधि अनेक – – शोध विशेषज्ञ के आर अरुण – समाज जागरण 24 TV- खाद्य पर्दार्थ मसालों में रसोई शृंगार स्वाद बढ़ाने से लेकर भोजन पेय पदार्थ को औसधि युक्त बनाने में महिमा महत्वपूर्ण है। उसकी शुध्दता और प्रयोग ढंग से परिवार को शारीरिक ऊर्जा औसधि जीवन आयु की गुण के भंडार हैं। मसालों में सबकी महिमा अलग अलग है। अदरक से शुरुआत करें तो अनेक प्रयोग से स्वाद औसधि गुण से हम तरह तरह के प्रयोग से शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। अदरक में जिंजरोल्स नामक की प्रोपर्टी होती है. इससे दांत रोग खत्म होते हैं यानि ज‍िंजरोल के चलते ही सालों से अदरक का इस्‍तेमाल पारंपरिक च‍िकित्‍सा में कई तरह की बीमार‍ियों के इलाज में होता जा रहा है. ज‍िंजरोल की वजह से अदरक ओरल बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है और आपके दांत स्‍वस्‍थ्‍य रहते हैं। यदि आपको सुबह-सुबह होने वाली बेचैनी और उल्‍टी जैसी हालत से अदरक आपको छुटकारा दिला सकता है.एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं. यानी ये शरीर में आने वाली सूजन या जलन आदी से छुटकारा द‍िलाने का भी काम कर सकती है। अदरक वजन कम करने में भी एक अहम क‍िरदार न‍िभा सकती है. अदरक का जूस पीने से वजन कम करने में मदद म‍िलती है। अदरक खांसी, सर्दी और जुकाम के लिए एक प्राकृतिक उपचार के रूप में इस्तेमाल होती है. इसकी एंटी-बैक्‍टेरियल प्रोपर्टी इसे मौसमी फ्लू से लड़ने में कारगर बनाती है। शहद काली मिर्च अदरक रस से खांसी दूर भगाने में शुध्द मदद मिलती है-

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed