नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नायब सरकार नेतत्व ने दिखाई हरियाणा को विश्व पटल पर लाने की तैयारी – – विकसित होती सपनों की ग्लोबल सिटी में 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार – – समाज जागरण 24 टीवी

नायब सरकार नेतत्व ने दिखाई हरियाणा को विश्व पटल पर लाने की तैयारी – – विकसित होती सपनों की ग्लोबल सिटी में 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
(गुरुग्राम ग्लोबल सिटी का चेहरा लेकर उभर रहा -दुनिया के नामचीन महानगरों जैसा जिसमे आधुनिक लिवास की वो सभी सुविधाएँ होंगी जो अमेरिका सिंगापूर में देखी जाती हैं।)

                –कृष्णराज अरुण —
     — samajjagran24tv.com
नई दिल्ली /चंडीगढ़/-गुरुग्राम ग्लोबल सिटी का चेहरा लेकर उभर रहा -दुनिया के नामचीन महानगरों जैसा जिसमे आधुनिक लिवास की वो सभी सुविधाएँ होंगी जो अमेरिका सिंगापूर में देखी जाती हैं। नायब सरकार ने मनोहर राज के उस नीव को मजबूत बना दिया है जिसे पिछली सरकार यानि मनोहर राज ने कल्पना की लकीरें खींची थी।  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश से विकसित की जाने वाली ‘ग्लोबल सिटी परियोजना’ के पूरा होने के बाद रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा होंगे। उन्होंने शुक्रवार को इन्वेस्टर्स के साथ गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी परियोजना स्थल पर एक बैठक भी की थी ।
हरियाणा का एनसीआर गुरुग्राम से जुड़ा ग्लोबल सिटी अब 1000 एकड़ में नया शहर बसाया जाएगा जो की सुविधाओं व् सुंदरता में विश्व के सुंदर शहरों में शामिल दुबई व् सिंगापुर से कुछ अलग भारतीयत्ता का सौंदर्य विश्व को आकर्षित करेगा।  गुरुग्राम के सेक्टर-36 में ये एक अलग तरह से एक हजार से अधिक एकड़ में बन रही ग्लोबल सिटी में सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास लेवल की होंगी।
बतादें कि यहां सीवर, पानी, गैस, बिजली, मोबाइल टावर, सीसीटीवी सहित अन्य पब्लिक यूटिलिटी की सुविधाएं टनल में होंगी। यहां बनने वाली करीब 18 किलोमीटर लंबी टनल बड़े काम की होगी। सीवर, पानी, गैस या कोई भी दिक्कत होने पर रोड खोदने की जरूरत नहीं होगी। गौर करने योग्य ये हैकि टनल के लिए बनाई गईं सीढ़ियों से नीचे जाकर मिकेनिक या कर्मचारी रिपेयरिंग का काम कर सकेंगे। ऐसा पहली बार शहर में होगा। इससे पहले किसी लाइन के खराब होने पर पूरी रोड खोदनी पड़ती थी, जिससे ट्रैफिक भी बाधित होता था।
खास ये हैकि ग्लोबल सिटी का काम बेहद तेजी से टनल में नीचे उतरने के लिए थोड़े से अंतराल के बाद नीचे सीढ़ियां होंगी। ऐसे में पब्लिक यूटिलिटी की कोई भी लाइन खराब होने पर रोड़ खोदनी नहीं पड़ेगी, साथ ही ट्रैफिक भी बाधित नहीं होगा। इस सिटी का पहले फेज का काम जनवरी-2027 तक पूरा होगा। पहले फेज में 900 करोड़ का काम होना है। एचएसआईआईडीसी के एजीएम अरुण गर्ग ने बताया कि ग्लोबल सिटी में 18 किलोमीटर एरिया में टनल बनेगी। यहां सभी पब्लिक यूटिलिटी अंडरग्राउंड होंगी।
पहले फेज में दस किलोमीटर एरिया में टनल बनेंगी।चल रहा है इसमें  यहां के रोड निर्माण का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है। इस सिटी के अंदर ही रेजिडेंशल, कमर्शियल , मेडिकल, एजुकेशन की सुविधा होगी। यहीं एसटीपी और डब्ल्यूटीपी की सुविधा होगी। यहां रहने वाली जनसंख्या के अनुसार इनकी क्षमता होगी।
-18 एकड़ में 35 करोड़ लीटर क्षमता वाला अदभुत जलाशय सज्जित होगा–
परियोजना के पहले चरण में 587 एकड़ क्षेत्र पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के लिए विश्वसनीय जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 18 एकड़ में 35 करोड़ लीटर क्षमता वाला जलाशय बनाया जाएगा। यह जलाशय कार्यात्मक और सौंदर्य, दोनों उद्देश्यों को पूरा करेगा। यह एक प्रमुख जल भंडारण सुविधा के रूप में कार्य करेगा और शहर के आकर्षण को भी बढ़ाएगा।
सीएम सैनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से करीब 16 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है-

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर इससे रोजगार के लगभग पांच लाख अवसर पैदा होंगे।  ‘ग्लोबल सिटी परियोजना’  1,000 एकड़ में फैली है। इसमें मिश्रित उपयोग वाली भूमि का प्रावधान किया गया है, जिसमें सिर्फ आवासीय, वाणिज्यिक, आतिथ्य और शैक्षणिक संस्थानों के लिए क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित की जा रही इस परियोजना का पहला चरण अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

You May Have Missed