नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , विकसित भारत लक्ष्य में हरियाणा की तीव्रगति पहल नायब सरकार की अहम पहल साहसिक कदम – गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन ने सुझाई रुपरेखा-विकल्पों पर गौर-विकास की गति से छुएगा हरियाणा विकसित भारत का सपना – – समाज जागरण 24 टीवी

विकसित भारत लक्ष्य में हरियाणा की तीव्रगति पहल नायब सरकार की अहम पहल साहसिक कदम – गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन ने सुझाई रुपरेखा-विकल्पों पर गौर-विकास की गति से छुएगा हरियाणा विकसित भारत का सपना –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

— ब्यूरो SAMAJ JAGRAN 24TV.COM – —
अम्बाला /चंडीगढ़ –

 प्रगति पथ पर विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को शिखर तक पहुँचाने में हरियाणा की नायब सैनी सरकार दिन प्रतिदिन समग्र विकास की औरबढ़ना एक सक्षम युवा नेतत्व का कौशल है निश्चय ही यह आनेवाले समय में आदर्श मॉडल स्टेट अन्य राज्यों की प्ररेणा बनेगा। यह बात आज हमारे दैनिक से वर्चुवल वार्ता में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा के परम शिष्य गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन दिल्ली के नेशनल चेयरमेन एवं न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया दिल्ली एन ए आई के राष्ट्रीय कार्यकारी उपाध्यक्ष कंट्री एन्ड पॉलिटिक्स पत्रिका के सीपीएच सम्पादक कृष्णराज अरुण ने कही है।
उन्होंने कहा कि न्यूज़पेपर्स एसोसियन आफ इंडिया की समीक्षा में स्पस्ट हो चूका है कि पिछली मनोहर सरकार की हरियाणा को विकास मॉडल में आगे बढ़ने की योजनाओं को नायब सिंह सैनी सरकार ने अपने कौशल से नीतियों में सुधर के सभी रास्ते अपनाये हैं और प्रदेश में सत्साही युवाओं को अवसर देकर भाजपा के जनकल्याणकारी बहुउद्देशीय एजंडे को धरातल पर उतारकर हरियाणा में पुरे बहुमत के साथ सरकार बनाकर इतिहास कायम किया बल्कि कुछ ही महीनों में उद्योग समूह में कौशल से सक्षमतावान युवाओं को रोजगार देने का कीर्तिमान स्थापित किया है जिससे प्रभावशाली संदेश आमजन में प्रभावपूर्ण हुआ है।
  समाज कर्मी श्री अरुण ने कहा की एनसीआर देश की राजधानी से जुड़ा हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक ऐसा बड़ा महानगर की बसाहट विश्व को आकर्षित करेगा- वहीँ जंगल सफारी का मॉडल मनोहर सरकार से चली निति को नायब सरकार ने पूरी तीव्रता से आगे बढ़ाया यही मोदी जी के लिए अच्छे कौशल वाले सीएम की उपयोगिता ने नायब सिंह सैनी को आशीर्वाद मिला है। दिल्ली की सरकार को भाजपा के बहुमत में लाने में रात दिन एक करने वाले डा नायब सिंह सैनी ने विजय पथ पर जबरदस्त भाजपाई स्वयंसेवक का धर्म निर्वाह कर देश की राजधानी को एक अच्छा पड़ौसी बनाने में निष्कलंक यमुना का आशीर्वाद लेकर दिखा दिया है। डा नायब सिंह सैनी ने विजय पथ पर जबरदस्त भाजपाई स्वयंसेवक–साबित कर दिखाया कि सच्चा लोकसेवक मुख्यमंत्री झूठे आरोपों को कैसे धोकर विरोधियों को सत्ता विमुख बनाता है यह नायब सिंह का कौशल ही था जिसने सच्ची आराधना से हरियाणा यमुना की शुध्दता निखार कर दिल्ली की जनता के सामने रख दी कि जनादेश भाजपा पक्ष में कितना जरूरी है।
श्री अरुण ने कहा कि गौधन विकास यात्रा में हरियाणा एक आदर्श मॉडल जैविक राज्य के लिए श्रोत बने जिससे आर्थिक के साथ सामाजिक खुशहाली की लहर पैदा हो इसनिति पर गौर करने के लिए जरूरत है।

रचनात्मक पहल से ग्राम उद्यम मजबूत होंगे –

अच्छे गौ पालक शिक्षित प्रशिक्षित होंगे जिससे गौधन लावारिस की तरह सड़कों पर नहीं घरों में दिखाई देंगे। बिजली रोजगार ईंधन की समस्या मुक्ति से लेकर नाडेप कम्पोस्ट खाद्य घर बैठे तैयार होकर जमीनी उर्वरा शक्ति बढ़ाएगी। स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा मजबूत होगी। कुए तालाब बावड़ियां झीलें सुद्द दिखेंगी। ग्राम दूत विलेज चैम्पियन बनकर जनता के बीच जनकल्याण कार्यों के लिए प्रशासनिक तंत्र के साथ योजना किर्यान्वयन में सहयोगी दिखेंगे।
श्री अरुण के अनुसार भारतरत्न नंदा जी का सपना लम्बी दुरी के बाद तीर्थों की विकास यात्रा में डा नायब सिंह सैनी सरकार में प्रदेश के उपेक्षित तीर्थों का कायाकल्प होगा और आदर्श पर्यटन से प्रदेश जल्द गौरन्वित होने की उम्मीद है किन्तु भागीरथी प्रयास वाले भावना प्रधान सहयोगी संस्थाएं ही यह कौशल दिखाकर हरियाणा को आदर्श कार्यों से जोड़ सकती हैं। अरुण ने कहा कि दिल्ली में यमुना जी की सफाई आरम्भ हो चुकी है मगर यमुनानगर को आदर्श यमुनानगर स्वच्छ यमुना मिशन से जोड़ा जाना जरूरी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

You May Have Missed