नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हिमाचल में दवा उद्योगों में मानक जांच अधिकतर सेम्पल फेल -सरकार दंडात्मक कार्यवाही को लेकर बड़ी तैयारी में -रहिये सतर्क ऐसी दवाओं से सावधानी जरूरी – – समाज जागरण 24 टीवी

हिमाचल में दवा उद्योगों में मानक जांच अधिकतर सेम्पल फेल -सरकार दंडात्मक कार्यवाही को लेकर बड़ी तैयारी में -रहिये सतर्क ऐसी दवाओं से सावधानी जरूरी –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

— के आर अरुण —
samaj jagran24tv.com
चंडीगढ़ / कालाआम – ब्यूरो –
केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने सावधानी का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में दवाओं के 16 सैंपल सीडीएससीओ की केन्द्रीय प्रयोगशाला में फेल पाए गए हैं, जबकि दवाओं के 3 सैंपल सीडीएससीओ की राज्य प्रयोगशाला में फेल हुए हैं। खबर मुताबिक़ देशभर में दवाओं के कुल 59 सैंपल फेल हुए हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 19 सैंपल शामिल हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें शूगर, बीपी, हार्ट, विटामिन, दर्द व एंटीबायोटिक इत्यादि दवाओं सैंपल शामिल हैं।
राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने मीडिआ चर्चा में बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
-स्टॉक को बाजार से रिकॉल करने के आदेश दिए गए हैं–
विस्तार पार गौर करें तो हिमाचल के सोलन जिले के 14, ऊना का एक व सिरमौर के पांच दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं। सिरमौर के मोगीनंद में स्थित गेनोसिस फार्मास्युटिक कंपनी की गैस्ट्रिक की दवा, कालाअंब स्थित डिजिट विजन कंपनी की अल्सर की दवा पेटोमेड, बद्दी स्थित ऐलक्सा कंपनी की निमोनिया की दवा मोक्सीकाईड सीवी, सिरमौर स्थित एमजी लाइफ साइंस की जीवाणु संक्रमण की दवा अमाक्सिसाइक्लिन, झाड़माजरी के स्कोटोडिल कंपनी की इंसुलिन बढ़ाने वाली दवा मेटफामिन, परवाणू की लिजन हेल्थकेयर की डायरिया की दवा रिक्सिम, मलकूमाजरा की मेक्स स्टार कंपनी की गले की दर्द की दवा फैक्सोफेनाडाइन दवा के दो सैंपल फेल हुए हैं।
— जिन उद्योगों की दवाओं के हुए फेल वे निम्न है –
बतादें कि सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार मेग लाइफ साइंस पाली गांव सिरमौर की मैक्सक्लेव 625 का बैच नंबर 7372, स्कॉट इडिल फार्मेसिया झाड़माजरी की ग्लाइसिमेट-एसआर-500 का बैच नंबर जीटी3जे023 व हैपरिन सोडियम का बैच नंबर जीवी3सी 002, लेजेन हैल्थकेयर परवाणू की रिफमिन 550 का बैच नंबर टीएक्स 17798, मक्सतर बायो जेनिक्स नालागढ़ रोड बद्दी की फैक्सोफेंडाइन हाइड्रोक्लोराइड 120 एमजी का बैच नंबर एमपी9 एए2303 व एमपी9 एए 2303 (सेम बैच के 2 सैंपल मिले) जबकि एथेनज लाइफ साइंस कालाअम्ब की लैकटुलोज सॉल्यूशन का बैच नंबर एलजी24-0204, हैल्थ बायोटैक संडोली बद्दी की होस्टरेनिल इंजैक्शन का बैच नंबर एचआईएचई23028ए व फैनीटॉइन सोडियन इजैंक्शन का बैच नंबर एचआईपीवाई 23012 सी, हेटोरो लैब्ज लिमिटेड कल्याणपुर बद्दी की सीपोडर्म एक्स पी 50 ड्राई सस्पैंशन का बैच नंबर पीईए0083, यूनी स्पीड फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की न्यनिम कोल्ड का बैच नंबर टी- 23115, अल्वेस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की एड्रेनालिन इंजैक्शन का बैच नंबर एआई22268, यूनिवर्सल ट्विन लैब गुल्लरवाला बद्दी की विनजेल एक्स एल प्रो जेल का बैच नंबर एफ23208, डेक्सिन फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड झाड़माजरी बद्दी की टूडेसैफ 1.5 जी. का बैच नंबर डी.0481, डिजिटल विजिन कालाअम्ब की क्लोजैप्स-ईएस का बैच नंबर एनटीडी 0203 व पैंटोमेड-40 का बैच नंबर जीटीई0230सी, विन क्योर फार्मा की बद्दी की पैरासिटामोल, फैनीलेफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड सिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सस्पैंशन का बैच नंबर डब्ल्यूपीएस-013, ग्रोसिस फार्मास्यूटिकल कालाअम्ब की पेजिवा-40 का बैच नंबर जीटी 300234 व एलेक्सा फार्मास्यूटिकल बद्दी की मोक्सीमैड सीवी का बैच नंबर 23316 का सैंपल फेल पाए गए हैं –

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

You May Have Missed