अनोखी लूट — पत्नी को चुप कराने और घरेलू कर्ज मुक्ति के लिए बैंक गार्ड ने दिया लूट को अंजाम -इंदौर में सनसनी खेज लुटेरा निकला गार्ड आरोपी -यूपी से जाकर पकड़ा –
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
==कृष्ण राज अरुण ==
ऑपरेशन क्राइम अलर्ट
-samaj jagran 24tv-
इंदौर – चोरी लूट महारथियों में यह ताज़ी घटना इंदौर की है जिसमे लुटेरे की स्टाइल ने पकड़े जाने के बाद की कहानी ने पुलिस को भी चौंका दिया है लुटेरा भी बैंक का ही सुरक्षा कर्मी रह चुका है। इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से छह लाख 64 हजार रुपये लूटने वाला गार्ड ने हाथ साफ़ करने से लेकर पकड़े गए के बाद अरुण सिंह पांच दिन की रिमांड पर है। उसने पत्नी से विवाद, बेटी की पढ़ाई और कर्ज चुकाने के लिए रुपये लूटना स्वीकार करते इस घटना का दोषी माना है।पत्नी की कच् कच से होंसला खो चूका था कोई भी रास्ता मिल नही रहा था कि कर्ज कैसे उतारे और पत्नी को चुप कराये।
आरोपी अरुण सिंह ने जांच अधिकारिओं को रिमांड में शुक्रवार को पूछताछ में पुलिस अफसरों ने अरुण से हकीकत उगलवाई है- पूछताछ में उसने बताया कि वह गार्ड नौकरी छूटने के बाद परेशान हो गया था। बैंक ने दुनाली (बारह बोर) न होने के कारण नौकरी से निकाल दिया था। उस वक्त ओरियंटल बैंक थी। विलय होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी हो गई।नौकरी छूटने के कारण गार्ड की नौकरी करनी पड़ी। उसे शराब पीने की लत लग चुकी थी। पत्नी प्रीति से लगातार विवाद होता रहता था। बेटी की कॉलेज की फीस भरने में दिक्कत आ रही थी। उसपर डेढ़ लाख रुपये का कर्ज भी हो गया था। उसने बीती मंगलवार को शराब पीने के बाद तय कर लिया था कि वह लूटपाट करेगा और पत्नी की रोज रोज कच् कच दूर करके घर का खर्च शानदार चलाएगा ।
इस भावना को पाले लूटपाट करने आरोपी ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा था-
जब वह लूट की वारदत करने के लिए ही माइन ज्वेलर्स पहुंचा, वहां पंजाब नेशनल बैंक खाली दिख गया। अंदर घुसने लगा तो दो लोग बाहर दिखाई दिए। डराने के लिए जाते ही गोली चलाई। रुपये लाकर पत्नी को दिए, तो विवाद किया। टीवी खरीदने का बोला और बस द्वारा आगरा जा पहुंचा।पुलिस ने आरोपी को ज्यादा भागने नहीं दिया यूपी में जा दबोचा –
पत्नी उसकी यानी प्रीति टीवी खरीदकर ले आई। अरुण आगरा से मैनपुरी चला गया। डीसीपी के मुताबिक अरुण के साथ लूट नहीं हुई है। उसने रिश्तेदारों के पास रुपये छुपाना स्वीकारा है। पुलिस शेष राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपी को ज्यादा भागने नहीं दिया यूपी में जा दबोचा –
रिमांड में आरोपी ने बताई लूट हकीकत-
मजबूरी आरोपी की जो गर्दिश ले आई –
नौकरी छूटने के बाद परेशान हो गया था, इसी दौरान उसे शराब की लत लग गई।
रुपये की तंगी हो गई थी, इसी बात से पत्नी प्रीति से विवाद होता रहता था।
बेटी की पढ़ाई की फीस नहीं भर पाया और डेढ़ लाख का कर्जा भी हो गया था।
–बैंक अफसरों की बैठक : आरबीआई की गाइडलाइन बताई–
घटना के बाद शुक्रवार को बैंक अफसरों की बैठक ली-
सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइन का हवाला दिया गया। सिक्युरिटी फीचर्स को अपडेट करने के लिए कहा गया है।
मनोज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा और ऐसी घटनाओं में अवसर ना मिले के लिए सख्त बंदोबस्त की हिदायत करते बैंक में फिजिकली और डिजिटली सिक्युरिटी मजबूत बनाने को कहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space