नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अंतरास्ट्रीय साइबर ठगों का रैकेट लातविया में अंतरास्ट्रीय सुरक्षा एजंसियों द्वारा ध्वस्त – ऑपरेशन ‘SIMCARTEL’ 40 हजार सिमकार्ड सहित 5 आरोपी गिरप्त में – – समाज जागरण 24 टीवी

अंतरास्ट्रीय साइबर ठगों का रैकेट लातविया में अंतरास्ट्रीय सुरक्षा एजंसियों द्वारा ध्वस्त – ऑपरेशन ‘SIMCARTEL’ 40 हजार सिमकार्ड सहित 5 आरोपी गिरप्त में –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

—लातविया पुलिस और यूरोपीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता —

नई दिल्ली: समाज जागरण 24tv –अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को ऑपरेशन SIMCARTEL के अंतर्गत लातविया में साइबर ठगों का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त किया गया है. इसमें यूरोपीयन एजंसियों के सहयोग पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 40 हजार सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।अंतरास्ट्रीय जगत का एक बड़ा साइबर अपराध का नेटवर्क ध्वस्त किया गया है।
लातविया पुलिस और यूरोपीय एजेंसियों की इस संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश हुआ. इस ऑपरेशन का नाम ‘SIMCARTEL’ रखा गया था. इसमें करीब पांच करोड़ फर्जी ऑनलाइन अकाउंट्स का पता चला है, जिनके जरिये ये पूरा खेल खेला जा रहा था।
—भारतीय लिंक की जांच जारी है –
स कार्रवाई के दौरान 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 1,200 सिम बॉक्स डिवाइस व करीब 40,000 सक्रिय सिम कार्ड जब्त किए गए.इस 5 सर्वर, 4 लग्जरी कारें, करीब 4.3 लाख यूरो की बैंक रकम और 3.3 लाख अमेरिकी डॉलर की क्रिप्टो संपत्ति भी फ्रीज की गई।
इस आपरेशन में करोड़ों यूरो की साइबर ठगी का खुलासा हुआ –
ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया और लातविया की जांच एजेंसियों ने पाया कि यह नेटवर्क यूरोप के हजारों लोगों को निशाना बना रहा था. सिर्फ ऑस्ट्रिया में ही करीब 4.5 मिलियन यूरो (लगभग ₹40 करोड़) की ठगी की गई, जबकि लातविया में 4.2 लाख यूरो (लगभग ₹3.7 करोड़) का नुकसान हुआ.अब तक इस गिरोह से जुड़ी 1700 साइबर फ्रॉड की घटनाएं ऑस्ट्रिया में और 1500 मामले लातविया में सामने आए हैं.।
जानिए कैसे काम करता था साइबर ठगी गिरोह-
यह गिरोह एक अत्याधुनिक ऑनलाइन सर्विस चला रहा था जो की 80 से ज्यादा देशों के नाम पर रजिस्टर्ड फोन नंबर किराए पर देता था. इन नंबरों का इस्तेमाल अपराधी सोशल मीडिया, फर्जी वेबसाइट्स और बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स पर नकली अकाउंट बनाने के लिए करते थे। इससे वे अपनी असली पहचान और लोकेशन छिपाकर ठगी, हैकिंग, और दूसरे अपराधों को अंजाम देते थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930