बहुत झेली गर्मी की मार, अब शुरू राहत की बारी; राजधानी दिल्ली और आसपास में अगले तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट हुआ जारी-
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
–कृष्णराज अरुण —
-समाज जागरण 24 tv.com –
नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली से जुड़े एनसीआर कई इलाकों में हुई बारिश से लोगों को तपन झेल रही गर्मी से राहत मिली है। खबर हैकि मौसम की मेहरबानी रविवार तक जारी रहेगी। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार से शनिवार तक के लिए बारिश का यलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
खबर मुताबिक राजधानी दिल्ली में हवा मध्यम श्रेणी में बरकरार है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 136 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से मध्यम श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया। यहां एक्यूआई 167 रहा, यह मध्यम श्रेणी है। गुरुग्राम 165, नोएडा में 139, फरीदाबाद में 124 व गाजियाबाद में 160 एक्यूआई दर्ज किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space