यूपी के बरेली में आंधी के साथ बारिस – कहीं सकून की साँस तो कहीं मौतें .. .तो कहीं बर्बादी का मंजर ..लेकर आया मानसून –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
–के आर अरुण —
समाज जागरण 24 tv
लखनऊ /नई दिल्ली / सूरज की दहकती आग की तपन से बेहाल लोग बारिस के इन्तजार में उत्तर प्रदेश के बरेली में बारिस ने आंधी के साथ राहत तो दी मगर बुधवार 19 जून की रात करीब 10:00 बजे प्रसिद्द थाना क्षेत्र फरीदपुर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। इससे जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली तो कुछ लोगों के लिए आंधी और बारिश आफत बन गई। बरेली के फरीदपुर में तास के पत्ते की तरह मकान गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और चार बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
खबर मुताबिक़ इसी गांव में नन्हेंलाल कश्यप पुत्र मंगलीराम का भी लेंटर गिर गया जिसस नन्हे लाल के पुत्र सूरज 20 वर्ष व ऋषि पाल 17 बर्ष और नन्हे लाल की पत्नी भूरी देवी 48 वर्ष घायल हो गई। इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया –
एक अन्य घटना मुताबिक रात 3 बजे पुस्टि के बाद मिली खबर –
भगवानपुर फुलवा गांव में ही चंदनलाल के घर के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया जिससे चंदन लाल के घर पर पड़ी झोपड़ी जमींदोज हो गई। परिजनों ने बताया कि झोपड़ी में चंदन लाल का पुत्र कल सोता है। गनीमत रही कि घटना के वक्त वह बाहर था।भगवानपुर फुलवा में आंधी बारिश रुकने के बाद अचानक भरभराकर जयपाल के मकान का लिंटर गिर गया। मकान के अंदर जयपाल (42 वर्ष), उनकी पत्नी विपना (40 वर्ष), पुत्री लाली (22 वर्ष), काजल (19 वर्ष), पुत्र रुवेश (8 वर्ष), पुत्री प्रज्ञा (2 वर्ष) सो रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी को बुलाकर मलबा हटवाया गया। लेकिन तब तक जयपाल की मौत हो चुकी थी। उसकी पत्नी और बच्चे घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
