उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ नानकमत्ता में दिन दहाड़े सनसनी खेज हत्या से सहमी जनता – विपक्षप्रमुख आर्य बोले -अपराधियों का स्वर्णिम काल – बेखौफ हत्याएं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
— SAMAJJAGRAN 24TV.COM –
खटीमा /देहरादून /रुद्रपुर -(कंट्री एन्ड पॉलिटिक्स डेस्क )
उधमसिंघ नगर जिले में प्रमुख तीर्थ नानकमत्ता गुरुद्वारे के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की सुबह गुरूवार हत्या करके उत्तराखंड सनसनीखेज वारदात देकर चौंका दिया है। प्रमुख तीर्थ स्थल नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को बाइक से आए सैर को जाते सुबह ही हमलावरों ने गोली मार दी है। उन्हें आननफानन में हॉस्पिटल ले गए मगर व्यर्थ रहा जिंदगी डाक्टर नहीं बचा सके।
प्रसिद्द तीर्थ इलाके में दिनदहाड़े गोलियां चलता देख पब्लिक में हड़कंप मच गया.इलाके में सनसनी फैली हुई है। प्रदेश में खबर सुर्ख़ियों में प्रसाशन अलर्ट है वहीँ विपक्ष प्रमुख यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार को घेरा है। आर्य अनुसार गुरुद्वारे में सेवादार प्रमुख भी अपराधियों की गोली निशाना बन जाये तो बाकी लोगों का क्या होगा। उन्होंने तीखे स्वर में कानून व्यवस्था पर धामी सरकार को घेरते कहा है की लच्चर कानून व्यवस्था में अपराधियों का स्वर्णिमकाल चल रहा है।
इस घटना से अलर्ट हुई मौके पर ृड्डर्पूर जिला प्रसाशन के आला अफसर दलबल सहित पहुंची पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। नाकेबंदी किये जाने से प्रशाशन को हर तरफ अलर्ट किया गया है। उच्च प्रसाशन ने हत्यारों को दबोचने का दावा किया है। घटना कर्म हत्याके बाद तुरंत -बाबा तरसेम सिंह को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
खबर मुताबिक़ घटना गुरूवार यानि 28 मार्च की सुबह की है.
ऊधम सिंह नगर जिले में सिखों का तीर्थ स्थल नानकमत्ता गुरूद्वारा है. इस गुरूद्वारा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह थे. इनकी उम्र 60 साल थी. खबरों के मुताबिक, तरसेम सिंह रोजाना की तरह डेरे के पास सैर पर निकले थे. इस दौरान बाइक से कुछ अज्ञात शख्स उनके पास अचानक आ धमके और अंधादुंध गोलियां बरसाकर फरार हो गए। सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस ने काफी अपराधियों तक पहुंच बनाने की पहल दिखाई है। उत्तराखंड सत्ता के इर्दगिर्द घटना से चकित नेताओं ने प्रशाशन को हर स्तर की कार्यवाही पर जोर दिया हुआ है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space