नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पीएम मोदी ने किया खुद फोन -शक्ति स्वरूपा सम्बोधन प्रधानमंत्री के सम्मान से बशीरहाट भाजपा प्रत्यासी रेखा हुई गद गद – समाज जागरण 24 टीवी

पीएम मोदी ने किया खुद फोन -शक्ति स्वरूपा सम्बोधन प्रधानमंत्री के सम्मान से बशीरहाट भाजपा प्रत्यासी रेखा हुई गद गद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
(पश्चिम बंगाल बशीरहाट भाजपा प्रत्यासी रेखा पात्रा से सीधे फोन पर बात की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने )

samajjagran24tv.com
-कृष्णराज अरुण –

नई दिल्ली : ( कंट्री एन्ड पॉलिटिक्स डेस्क) पश्चिम बंगाल बशीरहाट भाजपा प्रत्यासी रेखा पात्रा से सीधे फोन पर बात की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को बशीरहाट लोकसभा सीट से प्रत्याशी से। यह झुझारू महिला कार्यकर्ता अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी है – प्रधानमंत्री ने शक्तिस्वरूपा सम्मान देकर रेखा पात्रा से बात की, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मुद्दा उठाया था. जिन्होंने पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मुद्दा उठाया था।
बतादेंकि मंगलवार को फोन पर प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘शक्ति स्वरूपा’ कहकर संबोधित किया। बतादें शक्ति एक शब्द है जो दुर्गा और काली जैसी देवियों से जुड़ा है।बशीरहाट, पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एक है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली थी। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख और उसके कुछ सहयोगियों को ईडी अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और वे सीबीआई की हिरासत में हैं। रेखा पात्रा समाजसेवा में जुझारु दबंग टा से उत्पीड़ित महिलाओं की आवाज उठाने वाली कार्यकर्ता साबित हुई है।
मंगलवार को होंसला अफजाई सम्मान स्वरूप प्रोत्साहन अपनत्व भाषा में पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से उनके प्रचार की तैयारियों और मतदाताओं के बीच भाजपा के समर्थन सहित अन्य मुद्दों के बारे में बात की। पात्रा ने इस दौरान संदेशखालि की महिलाओं की पीड़ा सुनाई। रेखा पात्रा पीएम के इस फोन से काफी होंसला अनुभव करते भाजपा के साधारण कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह बात करने और होंसला देने पर बेहद खुश थीं। प्रत्यासी रेखा पात्रा का कहना कहना था कि उन्होंने यह तो सूना था कि पार्टी वर्कर को पीएम कभी कमजोर नहीं होने देते मगर आज उनके फोन ने साबित कर दिया कि वे कितना ख्याल रखते हैं जमीनी लड़ाई लड़ने वालों को कमजोर नहीं होने देते।
प्रधानमंत्री मोदी ने हौंसला अफजाई में रेखा पात्रा से कहा-‘
आप बड़ा दातिय्व निभाने जा रही है..कैसा लग रहा है? इस पर रेखा पात्रा ने कहा-‘अच्छा लग रहा है..आपका हाथ हमारे सिर पर है…’ इस पर पीएम मोदी ने कहा कि माताओं-बहनों का हाथ हमारे सिर पर है। मैं जानता हूं आप बंगाल की विपरीत राजनीतिक परिस्थियों में प्रचार कर रही हैं। मैं यह जानना चाहता हूं कि आपको जब टिकट मिला तो कैसा लगा? इस पर रेखा पात्रा ने कहा कि हम चाहते हैं कि संदेशखाली में मां-बहन खुलकर वोट करें।
2011 से यहां के लोगों को वोट से रोका जाता रहा है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपकी बात बिल्कुल चुनाव आयोग तक पहुंचेगी और आयोग आपकी बात को सुनेगा, निष्पक्ष और बिना किसी डर के लोग वोट दे पाएंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed