नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अजीबो गरीब निकली विवाहिता -देहरादून पुलिस केस में आई सच्चाई अंकिता यादव के पिछले रिकार्ड अनुसार तीसरी शादी में इसबार आठ लाख हड़पे – – समाज जागरण 24 टीवी

अजीबो गरीब निकली विवाहिता -देहरादून पुलिस केस में आई सच्चाई अंकिता यादव के पिछले रिकार्ड अनुसार तीसरी शादी में इसबार आठ लाख हड़पे –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

  – कृष्णराज अरुण –
–आपरेशन क्राइम अलर्ट NEWS  –
– SAMAJJAGRAN24TV.COM-
देहरादून –उत्तराखंड में सच्चाई ईमानदारी के रिश्तों में चालाकियां अब युवा महिलाओं में सनक लोभ की भरमार आश्चर्य कर रही है कि रिश्ते नाते अब सभलकर गारंटर बिना नहीं होनी चाहिए क्योंकि देहरादून पटेलनगर पुलिस में ऐसा मामला ठगी कर शादियां रचाने वाली अंकिता यादव का मामला संगीन जुर्म पकड़ने का मामला पुलिस केस में तस्वीर सामने आई है –
अंकिता शादी करने के लिए तैयार होती है फरेबी स्टाइल में गहने मालपत्ता लेकर फिर झगड़ा कर चंपत हो जाती है। उसका स्टाइल उसके घर वाले मिलकर खेल खेलते हैं फिर प्रताड़ना इत्यादि खेल खेलकर अलग होने के लिए इस बार भी उसने ब्लैकमेल कर अंकिता और उसके परिवार ने आठ लाख रुपये मांगे। इस दौरान मामला गंभीर हुआ तो पीड़ित पति ने काई जगह उसकी छानबीन की पीड़ित को पता लगा कि अंकिता यादव और उसका परिवार इसी तरह लोगों को ब्लैकमेल कर रकम हड़पता है। पीड़ित के मुताबिक अंकिता ने इससे पहले भी दो शादी की है।अंकिता पर आरोप है कि ऐसे एक मामले में वह नैनीताल जिले से जेल जा चुकी है-
देहरादून पटेलनगर पुलिस के पास आई शिकायत पर इंस्पेक्टर पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पंकज सिंह निवासी कारगी चौक ने यह जांच के लिए तहरीर दी। यह कि पंकज की शादी 22 अप्रैल 2022 को अंकिता यादव पुत्री अशोक यादव निवासी शाहजहांपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद अंकिता 15 दिन दून स्थित ससुराल में रही। इसके बाद झगड़ा किया और कीमती सामान व गहने लेकर चली गई। पीड़ित ने पत्नी को मनाने का प्रयास किया। लेकिन उसने साथ रहने से मना कर दिया।
खबर मुताबिक़ इंस्पेक्टर देहरादून पटेलनगर पुलिस को तप्तीस में कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पंकज सिंह निवासी कारगी चौक ने तहरीर दी। पंकज की शादी 22 अप्रैल 2022 को अंकिता यादव पुत्री अशोक यादव निवासी शाहजहांपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद अंकिता 15 दिन दून स्थित ससुराल में रही। इसके बाद झगड़ा किया और कीमती सामान व गहने लेकर चली गई। पीड़ित ने पत्नी को मनाने का प्रयास किया, लेकिन उसने साथ रहने से मना कर दिया।बड़ी रकम होने के चलते समझाइस में हारकर जब पुलिस ने छानबीन की तो होश उड़ाने वाली हकीकत सामने आई हैजिसके बाद पुलिस जांच में गहराई तक जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30