अभिवावकों को अलर्ट -हरियाणा सरकार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कसेगी शिकंजा –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– कृष्णराज अरुण –
-samajjagran-24tv.com-
चंडीगढ़ – हरियाणा में सरकार ने उन स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर दी है जो बिना मान्यता धड्ड्ले से चल रहे हैं। खबर मुताबिक विभाग नए सत्र के शुरू होने से पहले गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार कर रहा है, जिससे कि दाखिला के दौरान अभिभावकों और विभाग को कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
बीते वर्ष भी विभाग ने दाखिला सत्र शुरू होने से इन स्कूलों की सूची जारी की थी-
खबर अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी बीईओ को भी अपने कार्यालयों में मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची चस्पा करने के लिए निर्देश दिए हैं। दरअसल, मार्च माह से निजी स्कूलों में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निजी स्कूल उन कक्षाओं में भी विद्यार्थियों का दाखिला कर देते हैं, जिन कक्षाओं के लिए उनको मान्यता ही नहीं मिली है। बतादे कि कई स्कूल पहली से 10वीं तक मान्यता प्राप्त होते हैं, मगर 12वीं कक्षा तक भी दाखिले कर देते हैं। ऐसी शिकायतें विभाग के पास पहले भी कई बार पहुंची हैं और अभिभावकों को भी बाद में परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में विभाग अब पहले ही सूची तैयार कर रहा है ताकि अभिभावकों को मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में जानकारी हो ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
