आसमानी आफत ने उत्तराखंड में भी भारी बारिश से तबाही दिखाई ; यमुनोत्री धाम में अस्थायी पुल टूटा, – केंद्र राज्य अलर्ट – अजब सितम -बचाव टीमें सक्रिय

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-कृष्ण राज अरुण –
-samajjagran24tv.com —
देहरादून – नई दिल्ली / ब्यूरो डेस्क – जुलाई अंत जाते जाते बारिस का कहर गुजरात महाराष्ट्र के बाद उत्तराखंड हिमालय क्षेत्र में रौद्र रूप लेकर सितम ढाने से जनजीवन खतरे में है। पूरा प्रसाशन बचाव और मदद टीमें सक्रिय हैं। उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में भारी बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से मोरखंडा नदी पर बनाया अस्थायी पुल बह गया है. जिससे मदमहेश्वर धाम में तीर्थयात्री फंस गए हैं. प्रशासन की टीम जिन्हें रेस्क्यू करने में जुटी हुई हैं।
बता दें कि विगत वर्ष 14 अगस्त 2023 को मोरखंडा नदी में 70 के दशक में बना लोहे का गार्डर पुल मोरखंडा नदी की तेज धाराओं में समा गया था वहां अस्थाई पुल भी आफत के कहर में टूटने से लोग परेशान हैं। यात्रा मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं के सफल रेस्क्यू के लिए नानूचट्टी में स्थानीय लोगों की सहायता से वैकल्पिक हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है, जबकि वैकल्पिक प्रबंधन हो रहे हैं ताकि त्वरित रेस्क्यू किया जा सके. यात्रा मार्ग पर फंसे सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. वहीं क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
-यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर को भारी नुकसान —
ताज़ी खबर अनुसार लगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं भारी बारिश से हुई अतिवृष्टि के कारण यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर को भारी नुकसान हुआ है. मंदिर समिति के कार्यालय, रसोईघर आदि को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही जानकीचट्टी क्षेत्र में रात्रि में हुई अतिवृष्टि से जानकीचट्टी में 3 खच्चर और एक मोटरसाइकिल बही. जानकीचट्टी पार्किंग के नीचे भूकटाव एवं शुभम प्लेस होटल के आगे रोड की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं सूचना पाकर पुलिस सुरक्षा बचाव टीम मौके पर है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
