8 महीने पुराने गंदे पानी की वजह के चलते भिवाड़ी -धारूहेड़ा पुलिस की तीखी नोक झोंक बनी फसाद की जड़ -पहुंचे उच्च अधिकारी तब सिमटा मामला
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
— राकेश चौहान —
samaj jagran 24tv.com
भिवाड़ी – /धरुहेडा – हरियाणा राजस्थान सीमा पर 2 खास क्षेत्र की पुलिस के बिच किसी बात पर नोंक झोंक ने विकराल रूप ले लिए जाने से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनाकर उभरा है। भिवाड़ी राजस्थान का औद्योगिक श्रेत्र है जबकि धारूहेड़ा कस्बा भी औद्योगिक क्षेत्र हरियाणा का खास चर्चित क्षेत्र है। बीते 8 महीने से चली आ रही जल भराव की समस्या और रास्ते को लेकर राजस्थान और हरियाणा के पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए। इस दौरान हरियाणा पुलिस के ASI ने सीमा पर लगे बैरिकेड्स हटा दिए,बहस में यहां तक कि गुस्से में वहां रखी कुर्सियों को लात मार दी।
-मामला बीत्ते बुधवार दोपहर 12:30 बजे नेशनल हाईवे-919 का है –
रेवाड़ी में बीते बुधवार को धारूहेड़ा पुलिस के एएसआई रविकांत ने भिवाड़ी सीमा पर रखी कुर्सियों को लात मार कर फेंका था। आज सोशल मिडिया में वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि भिवाड़ी पुलिस और धारूहेड़ा पुलिस के एएसआई की आपस में बहस हो रही है। इस दौरान एएसआई रविकांत भिवाड़ी पुलिस कर्मियों को मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे रहे हैं, जिस पर भिवाड़ी के एएसआई ने कहा कि वह उनके प्रभारी से बात करें।
मामला लम्बे समय से गंदे पानी से परेशानी झेलते हुए लोगों का है –
इस विवाद को सुनते ही भिवाड़ी के भी उच्च अधिकारी और रेवाड़ी से भी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब जाकर स्थिति को संभाला गया। मौजूदा समय में जलभराव की वजह से भिवाड़ी का बुरा हाल हो चुका है। धारूहेड़ा से नाले को रोक दिया है जिस वजह से भिवाड़ी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space