उत्तराखंड में GEP सूचकांक का शुभारंभ, उत्तराखंड ऐसा करने वाला दुनिया का पहला राज्य – सीएम धामी की प्रदेश वासियों को खुशखबरी –
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-कृष्णराज अरुण –
— samaj jagran 24tv.com
देहरादून / नई दिल्ली – उत्तराखंड में अब एक सकल पर्यावरण उत्पाद(जीईपी) लांच किया गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना को लांच करते प्रेसवार्ता में कहा कि उत्तराखंड दुनिया का पहला राज्य है, जहां से जीईपी लांच किया गया है।
उन्होंने कहा कि हम सब लोगों के लिए आज एतिहासिक दिन है। हमारे पूर्वज अच्छी वायु, जल स्रोत देकर गए हैं। पूरा वायुमंडल शुद्ध वायु से आच्छादित है।जिस प्रकार से हम विकास में आगे बढ़ रहे हैं, उसके तहत कैसे हम पर्यावरण को भी संरक्षित कर रहे हैं, ये उसका सूचकांक है।
बतादें कि वर्ष 2021 में भाजपा के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार में सकल पर्यावरण उत्पाद (जीईपी) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना था। अब लम्बे समय के बाद उत्तराखंड सकल पर्यावरण उत्पाद की गणना करने वाला पहला राज्य बन गया है।
हमारे सामने आने वाले वर्षों में भी इसे बनाए रखने की चुनौती है-
धामी सरकार मानतीहै कि ग्रीन बोनस की हम मांग करते थे, लेकिन आज पिछले तीन साल के आंकड़े आए हैं। उससे हमें बेहतर करने का मौका मिलेगा। नीति आयोग, भारत सरकार में ये सूचकांक हमारे लिए कारगर होगा। हमारे हजारों गाड़ गदेरे सूख गए हैं। हम उनके पुनर्जीवन का काम कर रहे हैं। हमारे पास कई शहरों की धारण क्षमता की जानकारी आ गई है।
सीएम ने यह भी कहा कि नीति आयोग और मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में हम राज्य से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे। हमारी 1.25 करोड़ जनसंख्या भले हो, लेकिन पर्यटन और तीर्थयात्रा को मिलाकर आठ करोड़ से अधिक लोग आते हैं। लिहाजा हम जैसे राज्यों के लिए विकास के मॉडल का फॉर्मूला अलग होना चाहिए। बजट भी अलग हो। पूरे देश के लिए केवल एक ही योजना न बने। हमारी कुछ नदियां पहले सदानीरा थीं लेकिन आज सूख गई हैं। हम उन्हें एक दूसरे से जोड़ने का काम करेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space