नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वाह क्या बात है -गजब देश के प्रति निष्ठा दे रही पेरणा -काश यह शान का प्रतीक हर गावों शहर में नागरिक धर्म बन जाए। – समाज जागरण 24 टीवी

वाह क्या बात है -गजब देश के प्रति निष्ठा दे रही पेरणा -काश यह शान का प्रतीक हर गावों शहर में नागरिक धर्म बन जाए।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

       -के आर अरुण –
samaj jagran24tv.com
नई दिल्ली / नलगोंडा – भारत के तेलगाना के नलगोंडा को प्ररेणा देने वाली धुन राष्ट्र गान आरम्भ होकर अब जम्मीकुंट नामक स्थान से प्रतिदिन राष्ट्रगान बजाया जाता था. इससे प्रेरित होकर नलगोंडा की ‘जनगणमन उत्सव’ समिति ने यह शुरू किया. यह तेलगाना राज्य में नलगोंडा में 52 सेकेण्ड का राष्ट्र धुन गीत लोगों को जो एकात्म्क सम्मान गौरव प्रदान करता है। तेलंगाना के नलगोंडा में हर दिन राष्ट्रगान गाने का ट्रेंड है. दरअसल, यहां हर दिन ठीक 8:30 बजे शहर के 12 प्रमुख जंक्शनों पर राष्ट्रगान बजता है –

  ” जन गण मन ” राष्ट्रगान है। राष्ट्रगान जब बजता है तो भारतीय होने का गर्व और भी बढ़ जाता है। राष्ट्रगान को गाने का कुल समय 52 सेकेंड का होता है। भारत के हर राज्य, हर शहर में जब राष्ट्रगान बजता है तो लोग इसके सम्मान में अपनी जगह पर खड़े हो जाते हैं।

इसी कड़ी में आज आपको एक ऐसे शहर के

बारे में बताने जा रहे हैं जहां राष्ट्रगान बजते ही पूरे शहर के लोग जो जहां होते हैं वो वहीं 52 सेकेंड के लिए थम जाते हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक औरत से लेकर मर्द तक कोई भी एक कदम आगे-पीछे नहीं होता है। सब सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं। इस शहर में एक तय समय के अनुसार, राष्ट्रगान बजता है और राष्ट्रगान के बाद ही कोई भी काम शुरू होता है। अजब गजब भावना यह खास परेररक हैकि इस धुन के बजते ही जो नागरिक जहाँ हैं वहीं राष्ट्र सम्मान में थम जाता है। इन 52 सेकंड में राष्ट्र को हरद्धय से नमन करता है। 

    जब राष्ट्रगान बजता है तो ये पल शहरवासियों के लिए बहुत रोमांचकारी होता है। सामान्य तौर पर हम अपने राष्ट्रगान को गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे को सलामी देते हुए सावधान की मुद्रा में ही गाते हैं। ऐसे में इस शहर के निवासी हर रोज तिरंगे के सामने सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाते हैं। जब से समिति की इस मुहिम के बारे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने जाना है तब से इस पहल की तारीफ हो रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30