सीएम मनोहरलाल खटटर का एलान – न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसपी) पर ही खरीद होगी मार्च अंत से

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
— समाज जागरण 24tv —
चंडीगढ़ – कृष्णराज अरुण –

एमएसपी रेट पर खरीद सहित कई मांगों को लेकर पंजाब हरियाणा के किसान दिल्ली कूच पर अड़े हैं सरकार की पुलिस उन्हें दिल्ली जाने की बजाय यहीं समझौते पर मनाने पर अडिग है कई दौर की वार्ता सफलता को लेकर तैयार है।
वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में हर बार की तरह इस साल भी सीएम मनोहरलाल के एलान में साफ़ कर दिया है कि हरियाणा सरकार सरसों चना सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएमसपी के रेट पर खरीदेगी। 15 मई से 8558 रुपये क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी। यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसपी) पर यह खरीद अब मार्च से पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को सूरजमुखी का तेल भी मिलना शुरू हो जाएग।
(हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल)
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को रबी फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में रबी फसलों की खरीद शुरू की जाएगी। 5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी जबकि 5440 रुपये प्रति क्विंटल चना खरीदा जाएगा।
हरियाणा सरकार की निति में अब निर्धारित किया हैकि 15 मई से 8558 रुपये क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी। इसी प्रकार एक से 15 जून तक 6760 रुपये प्रति क्विंटल सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। इस सीजन में प्रदेश में 50 हजार 800 टन सूरजमुखी, 14 लाख 14 हजार 710 टन सरसों, 26 हजार 320 टन चना तथा 33 हजार 600 टन समर मूंग की पैदावार होने की संभावना है।
ADVERTISING
यह भी पढ़ें: Farmer Protest: किसानों का दिल्ली कूच आज, फिलहाल खुले हैं टीकरी और झाड़ौदा बॉर्डर; किसी भी समय हो सकते हैं बंद
तीन दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा हैफेड द्वारा मंडियों में सरसों, समर मूंग, चना तथा सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। मुख्य सचिव के निर्देश में कहा गया हैकि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने तथा खरीदी गई फसलों का तीन दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पर्याप्त बारदाने के साथ ही मंडियों से अनाज का समय पर उठान सुनिश्चित करने को कहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
