पीपल —नीम —- करेगी किडनी रोग निदान –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-कृष्णराज अरुण –
-समाज जागरण 24 टीवी डेस्क –
क्या आप अज्ञानता वश पानी की कमी से किडनी रोगी हैं तो तो मामूली कमी की भरपाई के लिए आप का करदेगा पीपल नीम कर देगा किडनी रोग निदान – पीपल नीम करेगी किडनी रोग निदान –
बड़े विद्द्वानो की खोज अमृत साहित्य से शोध की माने तो बॉडी में पानी की कमी से क्रिएटिनिन का लेवल बढ़ता है। ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, ऐसा होने पर नाभि पर माइक्रो एक्युप्रेशर पॉइंट्स से ट्रीटमेंट लें। नीम और पीपल की छाल के उपयोग से एक सप्ताह में बढ़ा हुआ क्रिएटिनिन का लेवल घटने लगता है।
ऐसे करें नीम और पीपल की छाल का इस्तेमाल –
तीन गिलास पानी में 10 ग्राम नीम और 10 ग्राम पीपल की छाल उबालें। इस पानी को आधे रहने तक उबाल तक रहें। आधा रहने पर यह पानी काढ़े में तब्दील हो जाएगा। इस काढ़े को दिन में 3.4 भाग में बांट कर इस्तेमाल करें। इसका उपयोग सात से दस दिन तक रेगुलर करने से क्रिएटिनिन का स्तर व्यवस्थित हो जाएगा। या फिर पर्याप्त लेवल पर आ जाएगा। साथ ही नाभि पर नियमित माइक्रो एक्युप्रेशर ट्रीटमेंट करवाएं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
