खट्टर सरकार वृद्धों की पेंशन सहित – बीपीएल और आयुष्मान के प्रति हुई सक्रिय –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

-कृष्णराज अरुण –
– SAMAJ जागरण 24TV .कॉम –
कंट्री एन्ड पॉलिटिक्स पत्रिका
चंडीगढ़ – हरियाणा में वर्द्ध अवस्था मासिक पेंशन की तमाम अड़चनों और अटकलों को खारिज करते हुए मनोहरलाल खटटर सरकार दीवाली नजदीक जहाँ आम जनजीवन के लिए उपहार स्वरूप वरदान बनती जा रही है वहीँ नए वर्ष में बीपीएल कार्ड धारकों को सस्ता रासन योजना को सिरे चढ़ाने लगी है। विपक्ष के पास आई शिकायतें अब खटटर सरकार ने अटकलों को पूर्ण विराम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
सीएम विंडो में बैठे अधिकारी इन कठिनाइयों को दूर करने में रात दिन एक कर रहे है वहीँ कुछ अवसरवादी अफसर अधिकारी इसे जेब कमाई के लिए लेट लतीफी में सरकार को कमजोर करने में भी गलत फहमियां पैदा करने में कोई कस्र नहीं छोड़ रहे। हरियाणा में सीएम मनोहर लाल की राज्य के हर कोने में जाकर जन संवाद से लोगों का विरोध समझना जानने की शैली भी गजब है।
अपनी अलग पहचान खड़ी करने में पीएम मोदी के भरोसे को आशावान बनाने में भविष्य के प्रति जवाबदेही में सरकार की कीर्ति और आयु बढ़ाने के प्रति नई ऊर्जा फूंकने के लिए हरियाणा बीजेपी को प्रदेश नेतत्व नायक सांसद नायब सिंह सैनी कमान दिलवा कर ला खड़ा किया है वहीँ संगठनात्मक पार्टी के वर्कर से लेकर प्रसाशन को मुस्तैद करना सीएम मनोहरलाल के अंदर गजब की तब्दीलियां नेतत्व शक्षमता ने सभी को चकित कर दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
