बचाव जरूरी- आई फ्ल्यू से सावधान – अनमोल आँखें -खतरे को समझें -खुद जागें भी लोगों को जगायें भी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

(हरकेश सैनी /सैनी मेडिकल चेकपोस्ट कालाअम्ब)
राज्यों के शहर देहात इन दिनों आई फ्लू फैल रहा है। मानसून के सीजन में होने वाले इस संक्रामक रोग के चलते लोगों की आंखें प्रभावित हो रही हैं। आंखों में होने वाले इन्फेक्शन को आइ फ्लू या कंजक्टिवाइटिस कहा जाता है। इस इंफेक्शन में व्यक्ति की आंखें लाल होना, आंखों से पानी निकलना, सूजन आना जैसी परेशानी आती है। इससे आंखों से साफ नहीं दिखाई देता। आंखें चिपचिपी हो जाती है। मौसम में नमी होने के चलते कंजक्टिवाइटिस नामक आंखों की एक बीमारी होती है।
बरतें ये सावधानियां?
भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें–
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें-आंख लाल होने पर चिकित्सक की सलाह लें और उपयुक्त आई ड्राप का उपयोग करें
दूसरों से हाथ मिलाने के बाद आंखों को छुने से बचें
बार-बार हाथ हाथ धोए जाएं
आइफ्लू होने पर काला चश्मा पहने, ताकि दूसरों को संक्रमण न फैले
पूरे परिवार के लोग एक ही तौलिया का उपयोग करने से बचें
अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ जरूर धोयें
स्विमिंग पूल, तालाब का उपयोग करने से बचें
कांटेक्ट लेंस पहनना बंद करें, चिकित्सक की सलाह पर ही दोबारा शुरू करें-

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
