आँखिर अम्बाला जिला समाज कल्याण अधिकारी वृद्दावस्था हक़दारों के खाते में डालते क्यों नहीं उनका हक – नारायणगढ़ विकास खंड कार्यालय की लच्चर व्यवस्था
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
–समाज जागरण 24tv-कालाआम्ब नारायणगढ़ – ब्यूरो – 5 साल से निरंतर हरियाणा सरकार बुजुर्गों की पेंशन अब देते तब देते की रट लगाते जांचों की फार्मल्टी में उम्मीदवरों की आँखें इनकम की जांच बबहाने से पत्थर की होती जा रही हैं फिर नया शिगुफा परिवार पहचान पत्र का सर्वे – होने के बाद भी विकास खंड अधिकारी कार्यालय में राजीव इंचार्ज ने रिपोर्ट मंगाई फरवरी 2023 के बाद ठंडे बस्ते में ना ओल्ड एज पेंशन डाली गयी ना कोई जवाब है इनका फोन ही हमेशा सुविच आफ मिलता है ।
प्रसाशनिक खामियां लच्चर व्यवस्था के कारण सालों से खटटर सरकार में बुजुर्ग जरूरतमंद अपनी मासिक पेंशन भी नहीं ले पा रहे तो भला बाकी सुविधाएँ राम भरोसे समझी जा सकती हैं?-
ओल्ड एज महिलाओं को ये नहीं पता की उनका अधिकारी कौन है जो उन्हें सही रास्ता बताये। सीएससी सेंटरों से ये जांच मंगवाते है लोग उनकी जान खाते हैं जबकि सीएससी सेंटर को आगे की प्रक्रर रिया मालुम नहीं होती कि वो क्या करे। धांधली कहाँ है लेट लतीफी की जिसके कारण खटटर सरकार को जनता का क्रोध सहना पढ़ रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space