नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 66 सालों का रिकॉर्ड टुटा राजस्थान की तूफानी बारिश में-कई जगह छतों तक पानी-अब कोटा, उदयपुर और जोधपुर में भारी बारिश – – समाज जागरण 24 टीवी

66 सालों का रिकॉर्ड टुटा राजस्थान की तूफानी बारिश में-कई जगह छतों तक पानी-अब कोटा, उदयपुर और जोधपुर में भारी बारिश –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
नाजुक हो चुकी बारिस ने 66 साल का रिकार्ड तोड़ने की बात  –

– दैनिक समाज जागरण/एवं samajjagran24tv.com-
कृष्णराज अरुण
नई दिल्ली /बाड़मेर – जोधपुर – उदयपुर – बीते 48 घंटों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही बीते दिन करीब दो दर्जन अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इस साल जो बारिश हो रही है, उसने सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जुलाई के महीने में जहां बारिश का 66 सालों का रिकॉर्ड टूटा, तो वहीं अब अगस्त के महीने में दूसरे दौर की बारिश के बाद तीसरे दौर की बारिश भी जमकर बरस रही है. बीते 48 घंटों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश दर्ज की जा रही है।

नाजुक हो चुकी बारिस ने 66 साल का रिकार्ड तोड़ने की बात  – आंकलन राजस्थान वर्षा क्षेत्र के करीब करीब सभी जिलों में जारी है. 76 एमएम के साथ चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है. अजमेर में 48.1 एमएम,भीलवाड़ा में 46 एमएम,वनस्थली में 23.4 एमएम, जयपुर में 10.7 एमएम, कोटा में 43 एमएम, बूंदी में 66 एमएम, डबोक में 28.6 एमएम, पाली में 17 एमएम, जोधपुर में 14.1 एमएम, फलोदी में 13.8 एमएम, टोंक में 49 एमएम, अंता बारां में 36.2 एमएम, जालोर में 12.5 एमएम, सिरोही में 38.5 एमएम और बांसवाड़ा में में 35.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी है।
उफ़ तुफानी बारिस का कहर कई जगह छत तक -6 लोगों की डूबने से मौत,
सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के डग में 289 एमएम दर्ज की गई है. डग झालावाड़ में 289 एमएम,अरनोद प्रतापगढ़ में 258 एमएम, झालावाड़ के पिड़ावा 234 एमएम, बकानी में 227 एमएम, पचपेड़ा में 174 एमएम, गंगधार में 166 एमएम, अकलेरा में 161 एमएम, असनावर में 150 एमएम, झालरापाटन में 129 एमएम, मनोहर थाना में 111 एमएम, भीलवाड़ा के झालरापाटन में 129 एमएम और अजमेर के केकड़ी में 106 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728