केरल से पहले मानसून रविवार को कर्नाटक राजधानी बेंगलुरु में जमकर बारिश -कार डूबने से महिला की मौत पर सीएम ने जताया अफ़सोस- 5 लाख की मदद-

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– समाज जागरण 24tv-
– नेशनल डेस्क प्रमुख के आर अरुण –
बेंगलुरु – ( अलर्ट न्यूज़ सर्विस ANS ) कर्नाटक में अचानक मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। बीते कई हप्तों से चिलचिलाती गर्मी झेल रहे लोगों को बारिश ने काफी राहत तो दी मगर तबाही भी मचा दी। कुछ देर पहले ही एक कार के डूब जाने से एक महिला की मौत अस्पताल में हो गयी। जिसकी जानकारी मिलते ही कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया अस्पताल पहुंचे और आंध्र प्रदेश से घूमने आज बेंगलुरु आई की कार फंस जाने के कारण डूब गयी जब उसे अस्पताल लाये तो बचाई नहीं जा सकी. इस मूसलाधार बारिश के चलते जलभराव में एक कार के डूबने से महिला की मौत होने की अभी अभी पुस्टि है, जबकि एक छोटा बच्चा लापता हो गया।
मृतक का परिवार कार में सवार होकर के केआर सर्किल अंडरपास से गुजर रहा था, कार में 6 लोग सवार थे। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया है।
खबर मुताबिक, बेंगलुरु में अब तेज आंधी और बारिश के चलते अब कई जगह पेड़ गिरने से नुकसान होता दिखा है। बेंगलुरु के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी है। शहर में भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव देखा जा रहा है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
