नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फर्जीवाडा 2 करोड़ का – बिलों से यमुनानगर बिजली निगम को लगाई चपत, धोखाधड़ी का हुआ केस दर्ज— – समाज जागरण 24 टीवी

फर्जीवाडा 2 करोड़ का – बिलों से यमुनानगर बिजली निगम को लगाई चपत, धोखाधड़ी का हुआ केस दर्ज—

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

– समाज जागरण 24 टीवी –
      सीपीएच डेस्क हैड
       -कृष्णराज अरुण –
चंडीगढ़ -( अलर्ट न्यूज़ सर्विस ANS ) हरियाणा के यमुनानगर में बिजली निगम को दो करोड़ की चपत लगाने का मामला सामने आने के बाद एक्सियन की शिकायत पर यमुनानगर पुलिस ने इस मामले की केस दर्ज कर लेने के बाद जाँच चालू कर दी है। यह मामला कांट्रेक्ट पर काम करने वाली एजेंसी एसबी रोड लाइन बूटर मार्केट ससौली रोड ने फर्जी बिल लगाकर बिजली निगम को सीधे सीधे दो करोड़ से अधिक की चपत लगा दी है ।
इस मामले में सीधा सीधा आरोप है कि निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से एजेंसी ने बिजली बिलों का भुगतान कराया।
इस मामले की शिकायतें जब सामने आईं तो जाँच में मामला पकड़ में आने पर यमुनानगर डिवीजन के एक्सईएन पवन नरूला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने आरोपी एजेंसी मसर्स एसबी रोड लाइन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में एक्सईएन पवन नरूला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ससौली रोड बूटर मार्केट स्थित मेसर्स एबी रोड लाइन बिजली निगम के कार्य कराने के लिए अधिकृत एजेंसी है। आरोप है कि एजेंसी ने फर्जी बिल बिजली निगम में जमा कराए और 20128255 रुपये का भुगतान निगम कार्यालय से करा लिया। वर्ष 2021-22 व वर्ष 2022-23 के दस्तावेजों की जांच की गई तो सामने आया कि कार्यालय में फर्जी बिल जमा कराए गए हैं। जाँच में नजर आया हैकि इसमें कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों की भी मिलीभगत के आरोप हैं।
जब विस्तार से जानकारी चाही रिपोट्र्स ने तो उत्तर में एक्सियन पवन इतना ही कह सके है कि अभी आडिट किया जा रहा है आडिट के बाद ही पूरी गड़बड़ी का पता लग सकेगा। मामले में किस किस कर्मचारी की मिलीभगत है, इसका भी जांच के बाद खुलासा होगा।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की –
पुलिस ने मामले में फर्जी बिलों पर 20128255 रुपये के भुगतान कराने के आरोप में शहर पुलिस ने मेसर्स एसबी रोड लाइन एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस मामले में जांच अधिकारी कुशलपाल का कहना है कि एक्सईएन की शिकायत पर आरोपी एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज कियागया है। जांच की गहनता से आगे बढ़ेगी तो हर पहलु की तज्दीक के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

You May Have Missed