भाजपा का उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव में योगी ध्वजः – मेयर चुनाव – निगम चुनाव — कमल खिला योगी राज को दिया जनता ने बहुमत –
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
–के आर अरुण –
समाज जागरण टीवी 24 TV –
नई दिल्ली /लखनऊ – 13 मई को कर्नाटक, में भाजपा पराजय का मुख देखने के बाद भी अच्छे प्रदर्शन में रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में मेयर चुनाव में योगी राज को अच्छा मजेदार बहुमत दिया है। जबकि निकाय चुनाव में भी और नगर निगम चुनाव में भी योगी राज का संदेश और कार्य निति रोल मॉडल का रूप लेती दिखी है।
दक्षिण में भले ही भाजपा सूर्य सत्ता सुख में अस्त हो रहा हो मगर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगिराज ने प्रतिस्ठा कायम रखी है। देखने लायक बात यह हैकि बागियों को मनाने समझने समझाने में योगी राज ने कोई कसर नहीं छोड़ी। मतदाता को विकास का वायदे के साथ बहुमत हांसिल करने वाली योगिराज सरकार का प्र्रदर्शन काफी सुलझा हुआ संदेश दे रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space