कर्नाटक चुनावी नतीजे में कांग्रेस बनी किंग – भाजपा 80 पार नहीं कर सकी-जेडीएस 26 सीटों पर आसपास बढ़त
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
–के आर अरुण –
समाज जागरण टीवी 24 TV –
-राजधानी दिल्ली डेस्क –
बेंगलुरु – कर्नाटक-
13 मई को चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिल गया है। अब तक मिले 223 सीटों के रुझान में कांग्रेस 116
सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 78 सीटों पर आगे है। जेडीएस 26 सीटों पर आसपास बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा तीन सीट पर निर्दलीय और एक-एक सीट पर एनसीपी, केआरपी और एसकेपी आगे है।\
कांग्रेस मुख्यालय में जश्न
है –
भाजपा पर राजनैतिक विश्लेषक कहते हैंकि अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई।अब यह मुद्दा कांग्रेस भुनाएगी।
भाजपा रणनीति कारों को समझना होगा –
कांग्रेस ने मिडिया रूबरू स्वीकारा – कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने एजंसी आईएएनएस से कहा, हमने अपनी गलतियों से सीखा है.. कुछ महीने पहले हिमाचल के नतीजे और कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के ताजा रुझान बताते हैं कि लोगों के मुद्दे हल नहीं हो रहे हैं, इसलिए वे सबसे पुरानी पार्टी के लिए मतदान कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं के ब्यान बताते हैं कि कांग्रेस ने मौजूदा स्थिति से जनता के आगे अहंकार मुक्त केम्पिंग शुरू करने से नतीजे मिलने लायक सीख मिली है यानी जब झुके हैं तभी सीखे हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space