नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मध्य प्रदेश में लोकायुक्त का पर्दाफाश ? पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन मध्य्प्रदेश में कार्यरत महज 30 हजार कमाने वाली एक महिला इंजीनियर के घर से 7 करोड़ की संम्पत्ति के दस्तावेज बरामद – -घर से मिला 30 लाख का टीवी- 100 से अधिक कुत्ते, –लोकायुक्त की छापेमारी में हुआ जबरदस्त खुलासा– – समाज जागरण 24 टीवी

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त का पर्दाफाश ? पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन मध्य्प्रदेश में कार्यरत महज 30 हजार कमाने वाली एक महिला इंजीनियर के घर से 7 करोड़ की संम्पत्ति के दस्तावेज बरामद – -घर से मिला 30 लाख का टीवी- 100 से अधिक कुत्ते, –लोकायुक्त की छापेमारी में हुआ जबरदस्त खुलासा–

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

– समाज जागरण 24 TV –
-के आर अरुण राज्यों
प्रभारी सम्पादक –
भोपाल( अलर्ट न्यूज़ सर्विस ans )मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में कार्यरत एक महिला इंजीनियर मीणा इन दिनों लोकायुक्त की छापेमारी में आय से अधिक सम्पत्ति मिलने के बाद काफी चर्चा में आई हुई है। महिला के घर पर लोकायुक्त ने छापेमारी की, जिसके बाद उसके घर से 30 लाख रुपये का टीवी बरामद हुआ है। छापेमारी में उसके घर से सात करोड़ से अधिक की बेनामी प्रॉपर्टी मिली है।
कहने को मध्य प्रदेश भारत का ह्रदय प्रदेश है राज्य विकास की बेहतरी में अधिकतर आदिवासी बहुल्य क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है। ऐसे प्रदेश में यह छापेमारी में बरामद ऐशपरस्ती का सामान किसी स्वर्गलोक की अप्सरा से कम नहीं दिखता। एक महिला इंजीनियर मात्र 30 हजार कमाने वाली के यहां यह सब बरामद होना काफी चौंकाता है।
भोपाल में रहने वाली हेमा मीणा ने महज 13 साल की नौकरी में आय से 332% अधिक प्रॉपर्टी बनाई है। हेमा मीणा को हर महीने संविदा इंजीनियर के तौर पर महज 30 हजार रुपये का भुगतान होता है मगर उनके घर से 30 लाख का टीवी, 100 कुत्तों समेत कई ऐशोआराम की चीजें बरामद हुई है, जिनकी कीमत लगभग सात करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अब जानिए इनकी अकूत सम्पत्ति हैसियत –
मगर मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सभी के होश उड़ गए है। मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यहां यह बताना जरूरी है कि महिला इंजीनियर हेमा मीणा मेडम की मासिक सैलरी 30 हजार रुपये महज में इतनी सम्पत्ति कैसे एकत्रित की है यह विभागीय जाँच का विषय गहराई से तह तक जाने में ही असलियत आएगी । मगर उसके पास दो एकड़ जमीन में फैला 20 हजार वर्गफीट का आलीशान फॉर्म हाउस है, जिसमें इनके ऐश्वर्य के संसाधन की हैसियत गजब की है जिसमे 30 लाख रुपये का टीवी भी शान बढ़ा रहा है। महिला के पास कई महंगी नस्ल के कुत्ते है, जो उसके पालतू है।
वहीं गिर नस्ल की 70 गाये भी बरामद हुई है तो मतलब गौ प्रेमी भी है –
महिला के फॉर्म हाउस में सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड हैं जो सुरक्षा बनाए रखने के लिए आपस में वॉकी टॉकी से संपर्क बनाए रखते है। महिला के पास लोकायुक्त को 10 गाड़ियां मिली है, करोड़ों की कीमत के कृषि उपकरण, सोना-चांदी भी मिला के फॉर्म हाउस से बरामद हुआ है।
गजब नवाबी ऐश्वर्य का इनका फॉर्म हाउस में लग्जरी आइटम्स की भरमार है-
लोकायुक्त के अधिकारियों के मुताबिक महिला के घर से कई दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। वही माना जा रहा है कि महिला की असल संपत्ति की जानकारी का पता लगाने में अधिकारियों को दो दिन का समय लग सकता है। असलियत समझने में भी अवश्य समय लगेगा कि क्या इन्होने अपनी सम्पती दर्ज करवाई हुई है। यदि इतना इनके पास है तो इन्हे इस नौकरी की क्या आवश्यकता थी ?
जाँच अधिकारियों का कहना है कि नौकरी की वेतन दर्ष्टि से इनकी अधिकतम समपत्ति 18 लाख रुपये होनी चाहिए थी जो की 232 प्रतिशत अधिक है।
हेमा मीणा से सम्पत्ति बारे जब पूछा गया तो उसने कारोबारी भाइयों ने बहन को गुप्त दान में देना बताया है।
मूल रायसेन जिले के एक गावों की रहने वाली हेमा मीणा रसूख जीवन की आदि हो चुकी है। उसके पीता के नाम पर विशाल फ़ार्म हाउस भोपाल जिले में है। उसके सुरक्षा कर्मी रोकी टोकि से बात करते हैं वह खुद भी रोकी टोकि से ही बात करती है। लग्जरी गाड़ियां 40 आलिशान कमरों के विशाल प्रांगण में रहने की शौकीन हेमा मीणा के पास बहुत कुछ कारोबार के लिए है मगर उसने बेनामी सम्पत्ति क्यों रखी यह तो जाँच के बाद ही पता चल सकेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

You May Have Missed