नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कर्नाटक में एक्जीक्ट पोल में हंग असेंबली के आसार दिखे – चाहे कुछ भी करें 113 का आंकड़ा पार करने की जुगत में दलों की जुगत शुरू – – समाज जागरण 24 टीवी

कर्नाटक में एक्जीक्ट पोल में हंग असेंबली के आसार दिखे – चाहे कुछ भी करें 113 का आंकड़ा पार करने की जुगत में दलों की जुगत शुरू –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

-समाज जागरण 24tv –
राज्यों के प्रभारी सम्पादक
– कृष्णराज अरुण –
बुधवार को 224 सीटों पर मतदान बाद कर्नाटक में नतीजों से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस में निर्दलीयों को साधने की रेस जिस कदर सामने आई है उससे प्रतिस्ठा को लेकर बहुमत के करीब जाने के लिए कशमकश बढ़ती दिख रही है। जेडीएस 35 आसपास बीजेपी 95 के करीब पहुंच रही सट्टा बाजार की माने तो भी नतीजों में हंग असेंबली की आशंका से निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधने की कोशिश काफी तेज हो गयी है…… एक रिपोर्ट कृष्णराज अरुण –


बेंगलुरु: ( अलर्ट न्यूज़ सर्विस ANS ) मतदान के बाद कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को डाले गए वोटों की गिनती शनिवार को होनी है। तमाम तरह के एग्जिट पोल में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है जिससे हैंग असेंबली की स्थिति साफ़ है ।
अब ऐसी परिस्थिति में दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ऐसे निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने-अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गई हैं जिनके जीतने की उम्मीद है।
कांग्रेस और जेडीएस से मिलने साधने की स्थिति दिखी –
किंग मेकर की स्थिति बनाने में असली अंदाजियां ढंग में जेडीएस के मंसूबे इस बार भी काफी आगे हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पहले ही धारवाड़ जिले के कुंदगोल निर्वाचन क्षेत्र के एस.आई. चिक्कनगौदर से संपर्क कर चुकी है। यहां सीधा मुकाबला चिक्कनगौदर और बीजेपी उम्मीदवार एम.आर. पाटिल के बीच है।चिक्कनगौदर की संभावित जीत की खबरों को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से हाथ मिलाने के लिए पहले ही आमंत्रित कर दिया है।
हैं खास ये भी –
खबर रिपोट्र्स मुताबिक राष्ट्रीय दलों ने एम.पी. लता मल्लिकार्जुन से भी संपर्क किया है जो बेल्लारी जिले की हरपनहल्ली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। लता कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता एम.पी. प्रकाश की बेटी हैं जैसा कि कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
सट्टा बाजार हुआ आसमान में –
बुधवार को 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सबसे पुरानी पार्टी कर्नाटक में अप्रत्याशित प्रदर्शन कर सकती है। कर्नाटक में सरकार बनाने का इरादा रखने वाली किसी भी पार्टी को 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत तक पहुंचने के लिए 113 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।
जेडीएस पर ध्यान इसलिए जा रहा हैकि वह तीसरी पोजीशन में भी सरकार बनवाने में पहले भी भूमिकाओं में आगे रह चुकी है इस बार कुछ खास खेल में आगे रहे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। यह स्पस्ट हैकि 10 में से 5 एग्जिट पोल हंग असैंबली की भविष्यवाणी कर रहे हैं यानी बिना JDS की मदद के सरकार नहीं बन सकती। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक भाजपा 91, कांग्रेस 108, JDS 22 और अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है। नतीजन ये कहना ठीक होगा कि 13 मई को नतीजे आएंगे और सब कुछ साफ हो जाएगा।
भाजपा नहीं हटने वाली अभी पीछे –
तटीय और करावली में भाजपा को उम्मीद हैं. वजह यहां 19 सीटें हैं,और संभावना व्यक्त की जा रही है, कि शायद भाजपा यहां आगे रहेगी. यह वह क्षेत्र है, जो पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से घिर हुआ अरब सागर के तट पर केरल से सटा हुआ है. तटीय कर्नाटक के वोटरों पर केरला स्टोरी का असर ज़रूर पड़ेगा. इसी क्षेत्र में उडुपी जैसे ब्राह्मण बहुल इलाक़े हैं तथा शृंगेरी पीठ भी यहीं है. दूसरी तरफ़ मंगलौर है—

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930