हरियाणा सीएम डा सैनी ने जनसुनवाई में एस एचओ का दुर्व्यहवार वॉच किया- – तुरंत उच्च अधिकारी को दिए निर्देश सस्पेंड करने को –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-कृष्णराज अरुण –
चंडीगढ -samajjagran24tv.com
पारदर्शी प्रसाशन की छवि बनाने को रातदिन एक कर रहे हरियाणा सीएम डा नायब सिंह सैनी को एक कार्यक्रम में जनसुनवाई दौरान फरियादी ने एक थाने के एस एच को यह कहते फोन सीएम को खुद सुनवा दिया जिसमे एस एचओ कहता पाया जा रहा है शिकायती से कि जहाँ मर्जी शिकायत करो हमारा कुछ नहीं होने वाला। यह सुनते ही सीएम सैनी से तुरंत उस एरिया के उच्च अधिकारी से जवाब तलब किया कि गरीबों को सताने वाला केसा अफसर आपने बैठाये हैं जो खुद कहता हैकि जहाँ मर्जी शिकायत करो हमारा कुछ नहीं होगा।
सीएम से जब अधिकारी ने कहा सर अभी चेक करता हूँ तो तुरंत गुस्से में सीएम बोले उसे चेक नहीं सस्पेंड करो, यहां अच्छा आदमी बैठाओ और इस के सस्पेंड की फ़ाइल मुझे भेजो इसे मै देखता हूँ कि नायब सरकार में कैसे किसी गरीब को सताएगा। सीएम ने साफ़ कहा मैं खुद गावों के गरीब का बेटा हूँ अब प्रदेश के गरीबों के साथ खुद खड़ा हूँ, देखता हूँ कैसे ऐसे लोग गरीबों से इस लहजे में दुर्व्यहवार करेंगे। मेरी सरकार में ऐसे लोगों के लिए जगह ही नहीं रहेगी।
सीएम के इस अनोखे अंदाज से जन सुनवाई के लिए आये लोगों की आँखे भर आईं उन्हें कल्पना भी नहीं थी कि सीएम डॉ सैनी इतना तगड़ा रुख गावों के गरीबों के लिए खुद उठा लेंगे। बता दें कि नायब सरकार इन दिनों ऐसे अफसरों जो गरीबों की सुनवाई ठीक से नहीं करते, रिश्वत खोरी करते हैं उन्हें प्रसाशन से बाहर का रास्ता दिखाने की गुप्तचर रिपोर्ट के बाद तैयारी की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
