नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नन्दा जयंती पर गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन चेयरमेन कृष्ण राज अरुण क्लिम्ब पैराडाइस सोसायटी कालाअम्ब संरक्षक का कार्यभार संभाला- सोसायटी को विकास के नए पंख देने की तैयारी शुरू – – समाज जागरण 24 टीवी

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नन्दा जयंती पर गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन चेयरमेन कृष्ण राज अरुण क्लिम्ब पैराडाइस सोसायटी कालाअम्ब संरक्षक का कार्यभार संभाला- सोसायटी को विकास के नए पंख देने की तैयारी शुरू –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

समाज जागरण 24tv –
कालाअम्ब ब्यूरो
चंडीगढ़ / कालाअम्ब -गुलज़ारीलाल नंदा जी की जयंती पर गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन चेयरमेन कृष्ण राज अरुण क्लिम्ब पैराडाइस सोसायटी कालाअम्ब संरक्षक का कार्यभार संभाला- सोसायटी को विकास के नए पंख देने की तैयारी शुरू –

;'(भारतरत्न नंदा) कुरुक्षेत्र -विकास बोर्ड एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान नंदा जी की समाधी सदाचार स्थल में गीता मनीषी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में विधायक सुभाष सुधा सहित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यायलय कुलपति सचदेवा जैसे जिला उपायुक्त अनेक गण्मान्यायों की उपस्थिति में जयंती मनाई गयी। क्लिम्ब पैराडाइस सोसायटी

 

वहीं श्रमिक क्षेत्र कालाअम्ब में गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन के चेयरमेन चर्चित समाचार पत्र दैनिक समाज जागरण नोयडा के गुरुप एडिटर्स बोर्ड चेयरमेंन कृष्णराज अरुण ने संरक्षक पद ग्रहण करते हुए 11 सस्दयीय समिति के प्रधान तुलसी राम की उपस्थिति में कालाअम्ब नारायणगढ क्षेत्र की 100 फ्लैटों से सज्जित पुरानी संस्था क्लिम्ब पैराडाइस सोसायटी को भारतरत्न नंदा के आदर्श कार्यों से जोड़ते हुए कॉपटरेटिव विकास में तब्दील करने का संकल्प किया गया।

नए प्रधान के रूप में तुलसीराम को बागडोर — नए प्रधान के रूप में तुलसीराम को बागडोर सौंपते हुए सोसायटी के संविधान निर्माता व् चुनाव अधिकारी संस्था संरक्षक श्री कृष्णराज अरुण ने कहा कि आजके बाद यह सोसायटी सभ्यता और आदर्श के बल पर विकास कार्यों को मंजिल छुएगी इसलिए इसे पूर्व पीएम भारतरत्न नंदा जी की जयंती पर्व को शुभ कार्य से जोड़ा गया है । इस अवसर पर श्री अरुण ने कहा कि वे भारतरत्न नंदा आदर्श योजना में शामिल होते ही सरकार से 100 दिन से पहले ही सर्वे करवाकर घर घर नल योजना से जोड़ देंगे जिसमे केवल 40 से 50 रूपये महीना ही मामूली बिल ही लोगों की पानी की टंकियों को यानि फ्लैटों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह हैकि सभी सोसायटी मालिक जो रह रहे हैं उसका मासिक मेंटनेन्स सहयोग सोसायटी दीवाली तक एक हजार रूपये ही भुगतान करेंगे सभी फ्लेट मालिक ताकि मेंटनेंस चौकीदार नालियों की सफाई सुचारु रह सके उसके बाद कम किया जा सकेगा ।
सोसायटी संरक्षक कृष्ण राज अरुण -प्रधान तुलसी राम सदस्य पदाधिकारी गुमान राम, श्रीमती राजश्री ठाकुर ,धीरज शर्मा , शकील अहमद ,भीम सिंह ,हरबीर सिंह ,इसरार अहमद , वर्तमान समिति में पंजीकरण को भेजे गए।
संस्था संविधान निर्माण और पंजीकरण की जवाबदेही संरक्षक ने संभालते कहा की वे सोसायटी की उम्र बढ़ाने वाली योजनाए इस सोसायटी इमारतों के लिए लाएंगे ताकि इसकी साज सज्जा स्वछता गरिमा पूर्ण हो। उन्होंने कहाकि सहकारी समिति से इस सोसायटी का जुड़ने का अर्थ होगा जो लोगों को सहभागिता से जोड़ने में ऐसा संघ साबित होगा जो अपने पारस्परिक लाभ (सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक) के लिए स्वेच्छापूर्वक सहयोग करते हैं।
संस्था पंजीकृत होने के बाद सभी फ्लेट्स निवासियों के केम्पस को स्वच्छ कचरा मुक्त रखेगी- मेंटनेंस बिजली की पूरी सुरक्षा रहेगी गेर इरादतन ऐसा कोई कार्य स

कालाअम्ब में गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन के चेयरमेन दैनिक समाज जागरण नोयडा के गुरुप एडिटर्स बोर्ड चेयरमेंन कृष्णराज अरुण ने क्लिम्ब पैराडाइस सोसायटी संरक्षक पद ग्रहण करते हुए-

हन नहीं करेगी जो संस्था की मर्यादा विरुध्द हो। वॉचमेन सफाई कर्मी केम्पस में स्वछता सुरक्ष पर धायण देंगे तथा गलत अवांछनीय तत्व से सोसायटी उन्हें दूर रखेगी। गेट के अंदर किसी से वही लोग मिलेंगे जिनकी अनुमति फ्लेट मालिक उसकी सुचना देंगे। हर किरायेदार का आधार कार्ड चित्र संस्था के पास जमा होगा ताकि विपत्ति में स्वस्थ सुरक्षित रखने के सभी कड़े कदम उठाए जाएँ ।
हर कियायेदार का एग्रीमेंट होगा वह सोसायटी केम्पस के भाईचारे में सहयोगी होगा विप्पत्ति होने पपर सोसायटी हेड को व्हाट्सअप में सूचित करेगा। सोसायटी में कोई भी निवासी कचरा नालियों में गलियों में नहीं गिरायेगा। सोसायटी फ्लेट मालिक बिजली बिल लगातार भुगतान के आदि रहेंगे ताकि अच्छे बिजली उपभोक्ता के रूप में सम्मानित रहे।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30