हरियाणा देहात की बिजली कटौती की अंधी मार में सबस्टेशन लहा की रिकार्ड तोड़ कटौती उपलब्धि से ग्रामीण परेशान –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– कृष्णराज अरुण –
–samaj jagran 24tv —
नारायणगङ- उत्तरी हरियाणा बिजली कटौती की मार में अब्बल ख़िताब यदि देना हो तो नारायणगङ क्षेत्र में लहा सब स्टेशन पावर हॉउस को देहात क्षेत्र में बिजली कटौती का ख़िताब मिलना चाहिए। ना बारिस ना आंधी इसके बावजूद रात दिन कटौती का रिकार्ड तोड़ अंधी मार ग्रामीण उपभोक्ताओं को सहनी पड़ रही है।
यहां बताना जरूरी हैकि सरकार की ग्रामीण रोजगार के लिए बिजली सुविधाएँ को लेकर जितना भी एलान किया जाता है की लोग बिजली से छोटे उद्योग से रोजगार भरपूर कमा सकें बिजली कटौती से सभी फेल हैं। लोकल फॉर वोकल उदयमी लाचार हैं। कई छोटे रोजगार बिना बिजली ग्राहक लौटने से दूकान वालों का महीने का किराया भी नहीं निकलता तो परिवार पालन क्या होता होगा।
सरकार को चाहिए की दुकान दारों और रिहाइसी लोगों को सौर ऊर्जा घर दूकान पर उपलब्ध कराये फिर चाहे जितनी बिजली काटे। सरकार की सौर ऊर्जा योजना कई क़दमों से ग्रामीणों को लाभ देने की घोषणा की जाती है लेकिन कागजों से धरातल पर यह योजना लागु होनी चाहिए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
