नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , निजी कैमरों पर निर्भर नहीं रहेगी अब पुलिस, नारायणगढ़ में सीसीटीवी कैमरों सहित कई विकल्प तैयार किये क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने – – समाज जागरण 24 टीवी

निजी कैमरों पर निर्भर नहीं रहेगी अब पुलिस, नारायणगढ़ में सीसीटीवी कैमरों सहित कई विकल्प तैयार किये क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
नारायणगढ क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि से ख़ास कदम उठाये हैं ताकि अपराधी संगीन अपराध करते समय कानून के साथ ज्यादा आँख मिचौली न खेल सके-
नारायणगढ पुलिस ने गुप्तचर को मजबूत करने के साथ साथ तकनीकी संसाधन से लेस कई विकल्प और भी तैयार किये-

–samaj jagran 24tv —
के आर अरुण / बरखाराम धीमान
अम्बाला /नारायणगढ – शांत प्रिय क्षेत्र से खिलवाड़ को लेकर जनता जनार्दन की जनभावनाओं को देखते हुए हरियाणा का प्रसिद्द हिमांचल सीमा से सटा ऐतिहासिक क्षेत्र नारायणगढ अब अपराधियों की बेखौफ कार्यवाही पर लगाम लगाने को अम्बाला जिले में नारायणगढ पुलिस एक्शन में दिखती जा रही है नतीजन उच्च स्तरीय कदम उठाये जाते नजर आये हैं क्योंकि एक के बाद एक छह गोलीकांड व कुछ कारोबारियों को फिरौती मांगे जाने की वारदातों से सबक लेते हुए पुलिस ने नारायणगढ़ के सभी मुख्य रास्तों व सीमाओं पर नजर रखने के लिए खास जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं।
खबर मुताबिक सुरक्षा चौकसी संसाधन भी तैयारी की गयी है क़ानूनी सुरक्षा कवच को मजबूती देने के लिए सीसीटीवी का सर्वर रूम नारायणगढ़ पुलिस थाना आधुनिक बनाया गया है। जिसमे अलग-अलग शिफ्टों में मुलाजिमों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि एक क्लिक से आरोपी की सही लोकेशन का पता लगाकर उसे राउंडअप किया जा सके।
क्षेत्र में सुरक्षा चाक चोबंध हो सके को लेकर इलाके में 16 अस्थायी नाके भी लगा दिए गए हैं। प्रत्येक नाके पर चौकस एक्शन मूड वाले सुरक्षा पुलिस की तैनाती रहती है जो अलग-अलग शिफ्ट में तैनात रखकर हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखते हैं। इन नाकों पर 100 मुलाजिमों की तैनाती की गई है। जैसा की जनता की हिफाजत को लेकर कानून को चकमा देकर बढ़ते अपराध को लेकर पिछले चार माह में हुए छह गोलीकांड के बाद आरोपी आसानी से भाग जाते थे अब आरोपियों के लिए पुख्ता इंतजाम बच निकलना कठिन होगा ।
पुलिस के हाथ केवल आसपास निजी बिल्डिंग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज ही तलाश पाती थी। मगर जिला पुलिस प्रसाशन ने अब कई मजबूत विकल्प तैयार करते हुए नारायणगढ क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि से ख़ास कदम उठाये हैं ताकि अपराधी संगीन अपराध करते समय कानून के साथ ज्यादा आँख मिचौली न खेल सके के लिए गुप्तचर को मजबूत करने के साथ साथ तकनीकी संसाधन से लेस करते हुए कई विकल्प तैयार कर दिए गए हैं। भविष्य में आशा अनुरूप अपराध लिप्त आरोपी कानून की गिरप्त में आसानी से आ सकें कई विकल्प और भी तैयार किये जा रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031