नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भारत के प्रधानमंत्री ने साफ़ किया – सीज फायर का मतलब आतंक से कोई समझौता नहीं – दोनों मुल्कों के हक में सीजफायर दिल से लागु होना चाहिए- – समाज जागरण 24 टीवी

भारत के प्रधानमंत्री ने साफ़ किया – सीज फायर का मतलब आतंक से कोई समझौता नहीं – दोनों मुल्कों के हक में सीजफायर दिल से लागु होना चाहिए-

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

–samajjagran24tv.कॉम —
— कृष्णराज अरुण —
नई दिल्ली — भारत के प्रधानमंत्री ने साफ़ किया – सीज फायर का मतलब आतंक से कोई समझौता नहीं – दोनों मुल्कों के हक में सीज फायर दिल से लागु होना चाहिए। भारत की सेना हर तरह से तैयार है क्यों की भारत की जनता रोज रोज के फर्जी सीज फायर से उकता चुकी है। यदि अब सीज फायर का उलंघन होता है तो जवाबी कार्यवाही और भी सख्त होगी।
यहां बताना जरूरी की पाकिस्तान की अपील पर सीज फायर किया गया है यह दोनों मुल्कों के लिए बेहतरीन कदम है। पीएम मोदी यानी भारत बार बार कहता आया है यह युग युद्द का नहीं है और ना आतंक का है। आतंक की बिसात में पलते मुल्क विकास के मकसद से कोशों दूर हो जाते हैं वहाँ की भविष्य पीढ़ी विकास उन्नंती के मार्ग से भटक जाती है। दोनों मुल्कों को चाहिए की अच्छे पड़ौसी का चरित्र पेश करें नाकि दुश्मन बनकर दुनिया का तमाशा दिखें। भारत अपने इरादे में अटल है उसकी नियत स्पस्ट है आप मुहबत्त देंगे तो सबकुछ मिलेगा गोली देंगे तो जवाब में गोला मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सीज फायर की ईमानदारी देखने के बाद ही अन्य राजनैतिक बातचीत की कल्पना तैयार होगी। शसस्त्र सेनाये हर तरह से चपप्पे चप्पे में पुरे जोश के साथ सतर्क है ताकि जरा भी पड़ौसी मुल्क का ईमान डगमगाने पर यादगार जवाब दिया जा सके। भारत को उम्म्मीद है पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान दुदर्शी राजनैतिक की भांति सीज फायर पर कदम उठाएंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930