गुलज़ारीलाल नंदा फॉउण्डेशन देगा हरियाणा को गौधन से रोजगार उद्यम स्वेच्छिक जागरण से हजारों करोड़ की आय योजना – देश में हरियाणा विकास मॉडल गिनीज बुक में हो की शुरुआत नए वर्ष से – कृष्ण राज अरुण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
–samaj jagran24tv .com ––
चंडीगढ़ /नारायणगढ़ – हरियाणा में गौधन महिमा से उत्पन्न विभिन्न प्रयोगों द्वारा चमत्कारिक लाभ से समाज को जाग्रत करने के लिए हरियाणा सहित विभिन्न प्रदेशों में आर्थिक और सामजिक खुशहाली का मार्ग बनाने का एक विशेष अभियान पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा स्मृति में गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन नए वर्ष से आरम्भ करने की तैयारी में जुटा है। भारतरत्न नंदा के परम् शिष्य फाउंडेशन के चेयरमेन श्री कृष्ण राज अरुण इस अभियान को नए मॉडल का लुक देने में जुटे हैं जिससे गाय गोबर व मूत्र से जैविक खेती के महत्व को बढ़ाने के साथ साथ रोजगार उपयुक्त संसाधन जुटाने के लिए उद्यमियों को तैयार करेगा ।
भारत सेवकों द्वारा आयोजित पहल से इस मिशन से राज्य को पशुधन विकास श्रोतों से एक मजबूत आर्थिक पोषण का मार्ग प्राप्त होगा। श्री अरुण अनुसार गुलज़ारीलाल नंदा फॉउण्डेशन देगा हरियाणा को गौधन से रोजगार उद्यम स्वेच्छिक जागरण से हजारों करोड़ की आय योजना मिल सके का जरिया पैदा किया जायेगा -यह योजना स्वेच्छिक माज विकास शिल्पियों द्वारा अगले पांच साल में ऐसा रूप होगी जिससे देश में हरियाणा विकास मॉडल गिनीज बुक में हो की शुरुआत नए वर्ष से किये जाने की तैयारी है।
यह जानकारी उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र (एमएसएमई) निदेशक अंतर्गत राज्य के अंचलों में गौधन शक्ति से उत्पन्न गोबर से विभिन्न प्रयोगों द्वारा सस्ती रसोई के लाभ सहित कृषकों के लिए देसी खाद और जैव उर्वरक बनाने में किया जायेगा। गोबर उत्पाद के महत्व से देश में किये जा रहे प्रयोग को हरियाणा में और भी मजबूत आदर्श मॉडल देकर इससे मजबूत मॉडल दिया जायेगा जिससे गाय गोबर से पेंट, पेपर, बैग, ईंट, टायल्स और प्लास्टर ,गौकाष्ठ लकड़ी और दिवाली दिए बनाए जाने की कौशल विकास यात्रा को मजबूत किया जाएगा ताकि ग्राम उदयमी रोजगार विकल्प में मजबूत हो सकें।
गौ संरक्षण के मॉडल को मजबूती दिलाने के लिए जीवित समाज को भागीदारी से जोड़ा जाएगा-
श्री अरुण अनुसार भारतरत्न नंदा स्मृति में यह योजना भारत नवनिर्माण के क्षेत्र में उद्यमी विकास योजना जान कल्याण केंद्र अंतर्गत उद्यमियों के लिए रोजगार परख मजबूत व्यवसाय की एक अलग शक्ल होगी जिसका लक्ष्य सड़कों में आवारा गाय ना दिखें इसके लिए गौ संरक्षण के मॉडल को मजबूती दिलाने के लिए जीवित समाज को भागीदारी से जोड़ा जाएगा। भारतरत्न नंदा के परम् शिष्य श्री अरुण ने कहा कि उन प्रयोगों का महत्व सामने लाया जायेगा जिससे समाज के आम वर्ग को जागृति मिल सके कि गाय के गोबर से बने उत्पाद प्रयोग से घरों में एटॉमिक रेडिएशन का कोई असर नहीं होता. गौमूत्र से भी लाइलाज बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. यही वजह है कि आज देसी गाय पालन को प्रमोट किया जा रहा है।
हमारा मिशन जनकल्याण केंद्र द्वारा अगले 24 महीनों में राज्य के हर अंचल तक जनकल्याण केंद्र द्वारा यह ग्रामीण इलाकों में आमदनी का अहम जरिया बनेगे जिसे रोजगार कौशल प्रशिक्षण की शक्ल होगी ।इस योजना को मजबूत आर्थिक आधार मिलने से गाय सड़कों में नहीं घरों में दिखेगी क्योंकि पहले गाय के दूध से जो कमाई होती थी लोग उसे ही इनकम मानते थे। लेकिन जब से इको-फ्रैंडली का नारा बुंलद हुआ है, तब ही से गाय के गोबर से लेकर गौमूत्र से तमाम उत्पाद बनाए जा रहे हैं। यह परम सत्य हैकि गाय के दूध में औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसके दूध से बने घी की विदेश में भारी मांग है, जबकि इसके गौमूत्र से आज कैंसर की दवाएं तक बनाई जा रही है।
अरुण ने कहा कि वे राज्य सरकार के लिए एक ऐसा मॉडल तैयार कर रहे हैं जिसे गोक्रांति उदयम मार्ग से यदि सरकार गौधन विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाती है तो वे इस मंत्रालय की विकास यात्रा को मजबूत लक्ष्य से जोड़ने के लिए खजाने को मजबूत बनाने के विकल्प बनाएंगे। अरुण के अनुसार बदलाव के युग में हम भूल रहे हैंकि देशी गाय के दूध और घी में गंभीर रोगों के निदान में काफी मदद मिलती है। गाय के दूध में विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो आँखों में होने वाले रतोंधी रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक है। इसके साथ विटामिन बी 12 व राइबोफ्लेविन भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक होता है।
इन उत्पादों से गर्मी की मार से बचेंगे घर –
गाय का गोबर से बनने वाले उत्पाद यानी पेण्ट और सीमेंट ईंट टायल्स से बना घर हमेशा कैसी भी गर्मी में तापमान घटाने के लिए प्रयोग चर्चित है। गोबर से बना खुशबूदार सीमेंट ईंटें घर में वास्तु दोष मिटाती हैं जहरीले कीट पतंगे घर से दूर रहते हैं। भारतीय संस्कृति में गाय घरों में दोष हरने वाली वह देविक शक्ति है जिससे घर हमेशा विपत्तियों से दूर रहता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space