नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अम्बाला नगर परिषद छावनी क्षेत्र में 12 लाख के 4 टॉयलेट गायब -अधिकारीयों को पता तक नहीं – चुप्पी को लेकर आरटीआई से उठे सवाल ये कैसा निर्माण – – समाज जागरण 24 टीवी

अम्बाला नगर परिषद छावनी क्षेत्र में 12 लाख के 4 टॉयलेट गायब -अधिकारीयों को पता तक नहीं – चुप्पी को लेकर आरटीआई से उठे सवाल ये कैसा निर्माण –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

==कृष्ण राज अरुण ==
-samaj jagran 24tv-
अम्बाला – छावनी क्षेत्र में नगर परिसद अधिकारीयों की नजर से 4 टॉयलेट ठेका निर्माण में गायब होने की पुस्टि आरटीआई से जानकारी उजागर हुई है। पूछताछ में अधिकारी अनभिज्ञ हैं। मामले में राजनैतिक आरोप में गहन आरोप से खलबली मची है। इनेलो के प्रवक्ता ओंकार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है उच्च जांच जरूरी है।
इस खलबली के बाद बताया गया हैकि इसके बाद इन्हें टिंबर मार्केट और महेशनगर से हटा दिया गया, लेकिन यहां से हटाने के बाद ये कहां गए, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। जबकि अनाज मंडी और हलवाई बाजार के चौक पर जो ई-टॉयलेट लगे हुए हैं, उनकी मशीनरी भी खराब हो चुकी है और यह अब मात्र एक स्टील का डिब्बा बनकर रह गए हैं।
महंगे दामों पर खरीदने का आरोप-
इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने आरटीआई कानून का प्रयोग किया। जहां से पता चला कि लगभग 24 लाख रुपये की लागत से अंबाला छावनी के अलग-अलग बाजारों में ई-टॉयलेट लगाए गए थे। एक ई-टॉयलेट की कीमत पांच लाख 85 हजार 278 रुपये अदा की गई थी। इतने महंगे ई-टॉयलेट खरीदने पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं कि किसके कहने पर यह ई-टाॅयलेट खरीदे गए थे और इन्हें स्थापित करने से पहले सफाई कर्मचारियों को इसे दुरुस्त रखने का प्रशिक्षण क्यों नहीं दिया गया।ओंकार सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और नियमानुसार आरोपी पर कार्रवाई होनी चाहिए। मगर अभी तक नगर परिषद के अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
घोटाले की तरफ इशारा : इनेलो के प्रवक्ता ओंकार
इनेलो के प्रवक्ता ओंकार सिंह ने बताया कि लाखों रुपये के गबन की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मिली थी कि अंबाला छावनी में चार जगह लगभग 24 लाख की लागत से ई-टॉयलेट लगाए गए थे। अब इनमें से दो ही अनाजमंडी और हलवाई बाजार में नजर आते हैं जोकि अब मात्र स्टील का डिब्बा बनकर रह गए हैं। इतने महंगे ई-टॉयलेट किसके कहने पर खरीदे गए और दो टॉयलेट कहां गायब हो गए, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
मुख्य सफाई निरीक्षिक नप सदर बेनीवाल ने थोपा जिम्मा इंजीनियरिंग विभाग पर- –
यह मामला इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित है, उन्होंने ही ये ई-टॉयलेट खरीदे थे और उन पर ही इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी थी। उन्होंने कभी भी यह ई-टॉयलेट सेनेटरी विभाग को नहीं सौंपे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

You May Have Missed