दिल्ली एनसीआर में तपते सूर्य की गर्मी ने ली 22 जानें – 72 घंटे से रखे गए बिन वारिस अज्ञात शव भी शामिल-
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– कृष्णराज अरुण –
Samajjagran 24tv.com
राजधानी दिल्ली डेस्क – तपते सूर्य की गर्मी से बदहाल दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से हाहाकार है। भयावह गर्मी लू से दिल्ली में हुई मौत 14, नोएडा में 14 और गाजियाबाद में लू की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। खबर है कि सहन ना कर पाने की स्थिति में मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर नोयडा से आई खबर अनुसार अस्पतालों में लू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते दो दिन में लू के 22 मरीज भर्ती हुए। इनमें से पांच की मौत हो गई, जबकि 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सफदरजंग अस्पताल में इस महीने लू से परेशान 60 मरीज आए। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि 42 को भर्ती कराया गया है। वहीँ दिल्ली सरकार के अस्पतालों से खबर हैकि दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में दो दिन में लू से चार मरीजों की मौत हुई। वहीं, 16 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। एक निजी अस्पताल में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद से हर दिन लू के 30 से 35 मामले सामने आए हैं।
डाक्टरों की रिपोर्ट में मरने के कारण पर गौर करें तो मरीज जो है मजदूर वर्ग है उसकी स्थिति बेहद दयनीय है जिसे लू बचाव का ठोस उपाय नहीं मिला बीमार होकर अस्पताल भर्ती होते हैं जिसे रिपोर्ट मिलती हैकि लू से त्वचा, जोड़ों और गुर्दे सहित अन्य अंगों पर असर पड़ता है जिसे वे सहन ना कर पाने के कारण समय पूर्व इलाज नहीं करा पाते । डा की मानें तो तापमान बढ़ने पर कई लोगों को बार-बार बुखार आता है जोकि यह ल्यूपस नाम की ऑटो इम्यून बीमारी है। गर्मी में अभी तक ल्यूपस के 10 मामले सामने आए हैं। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है। चिकित्सकों का कहना है कि महिलाएं इससे ज्यादा बीमार होती हैं,वह भी 18-45 वर्ष की मां बनने की उम्र में।
दिल्ली एनसीआर बिन मानसून उदास – अस्पतालों में मरीज तोड़ रहे दम –
हीट वेव के चलते दिल्ली एनसीआर में गर्मी के पारे ने तांडव के चलते मजदूर तपका दिल्ली में कई जगह लू की चपेटमें कई मरीज मौत की आगोस में हैं। जबकि कई मौते शिनाख्त ना पाने से अस्पतालों मृतक शरीर वारिस के इन्तजार में हैं। समूचे उत्तरी भारत में लू चपेट में आई कई इलाके भले ही मामूली बारिस से राहत समझ रहे हैं मगर देश की राजधानी पानी के भारी आभाव और गर्मी ने लोगों को जिंदगी और मौत के बीच है।
भीषण गर्मी से मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में जिले में 22 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 16 लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार को अभी तक के सबसे अधिक 37 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इनमें 72 घंटे से रखे गए अज्ञात शव भी शामिल हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space