हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन लागू करने की जोरदार तैयारियां-जिले के समाज कल्याण अधिकारी कर रहे ppp खामियां दूर -अब खातों में पेंशन –
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
–कृष्णराज अरुण —
samajjagran24tv.com
चंडीगढ़ /अम्बाला –
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन लागू करने में पोर्टल सिस्टम को जिलों में समाज कल्याण विभाग फौरी एक्सन की रप्तार में देखा जा रहा है वजह साफ़ है पिछली सरकार के समय से जांचों का सिलसिला अब मनोहर सरकार बदलते ही एक्सपर्ट अधिकारियो की मेहनत से हरियाणा में बुढ़ापे पेंशन कीआवश्यक त्रुटियां दूर होती दिखनी शुरू हो चुकी है। जैसाकि उम्र वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट या मेडिकल टेस्ट से आवश्यक इत्यादि जरूरतों का कालम जिसमे वोटरकार्ड का लिंक पता भी शामिल है उसे दुरुस्त किया जा रहा है।
खबर हैकि इस बेहद जरूरी कार्य को कई रास्तों से पड़ताल करवाकर सीएससी सेंटर सहित अब ग्राम सचिवालय भी इस काम को जल्द निपटा रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी ऐसी शिकायतें नही सुनना चाहते जिससे एक ही शिकायत के कारण जरूरतमंद पात्र वंचित रह जाए। पोर्टलों में सुधार कार्यवाही पर जोर दिया गया है तथा जिनकी आय दो लाख से कम है वे पात्र परिवार पहचान पत्र की योजना की पात्रता के लाभ ले सकेंगे। जिले के विभाग की और से पूरा सिस्ट्म लागू कर दिया है जिसमे पात्रों को उनके एसएमएस में जानकारी वेरिफाई होकर उनके खाते में पेंशन पहुंच सकेगी ।
लोगों की माने तो कई जगह विकास खंड कार्यालय सहित इसे लटकाने में कई अधिकारी कर्मचारी पात्रों की सुनवाई नही करते हैं। कई अधिकारी कर्मचारी इन पात्रों को सीएससी सेण्टर यहां वहा भटकाने का कार्य भी करते हैं वास्तव में पात्र को सही दिशा ना मिलने से वे नेताओं या मिडिया से मिलकर शिकायतें उपर भेजते हैं जिससे सीएम आफिस को एक्शन लेना पड़ता है। खबर ये भी है कि आंगनवाड़ी वर्कर से लेकर सीएससी सेंटर या फिर ब्लाक मुख्यालय में लोगों को वेरिफिकेशन के नाम पर जेब मिठाई का रास्ता बनाया जाता है।
तमाम ऐसे कारणों में विराम लगाने के लिए बुढ़ापा पेंशन योजना कई रूपों में अवसरवादियों की जेब कमाई या गलत लोगों की पात्रता में शामिल होने से मुख़्यमंत्री फ़्लाइंग ने खुद जांच करके सरकारी गैर सरकारी गलत लोगों को रंगे हाथ पकड़ने का जोरदार अभियान चलाया हुआ है। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर सरकार के समय से एक दुरुस्त सिस्टम को लागु करने की पहल पोर्टल; से बीपीएल अंतर्गत बुढ़ापा पेंसन भी ठीक करने की चुनौती ली जाती रही है।
खबर हैकि नायब सिंह सैनी सरकार योजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए अपने विश्वस्त लोगों की टीम को आगे बढ़ा चुकी है। निश्चय ही बुढ़ापा पेंशन ,में गलती चूक से वंचित लोगों को अब जिलों की समाज कल्याण विभागीय टीम जल्द निर्णायक परिणाम सरकार हक़ में दे सकती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space