नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , यात्री गण ध्यान दें -नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने फैसला लिया \ नौ सितंबर को पांच और दस सितंबर को दो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी। – समाज जागरण 24 टीवी

यात्री गण ध्यान दें -नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने फैसला लिया \ नौ सितंबर को पांच और दस सितंबर को दो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

      राजधानी दिल्ली डेस्क
 KR ARun समाज जागरण 24tv
नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने फैसला लिया है। वंदे भारत समेत 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का बादली में ठहराव होगा। नौ सितंबर को पांच और दस सितंबर को दो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी।
नौ सितंबर को पांच और दस सितंबर को दो एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी। वहीं नौ सितंबर से जी-20 सम्मेलन खत्म होने तक 13 यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। दो यात्री गाड़ियों के ठहराव में बदलाव किया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बादली रेलवे स्टेशन पर निर्धारित किया है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन इसको नोटिस चस्पा कर दिया है।

,ये गाड़ीयाँ रहेंगी रद्द–
नौ और 10 सिंतबर को 14507/14508 बठिंडा एक्सप्रेस, 12459/12460 अमृतसर से नई दिल्ली सुपरफास्ट, 14331 कालका एक्सप्रेस एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 सितंबर को 22429/22430 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पैसेंजर ट्रेनों में नौ सितंबर से जी20 सम्मेलन खत्म होने तक 04176 पानीपत से अंबाला पैसेंजर, 04405/04406 एचएनके-केएचएन, 04451 दिल्ली-पानीपत मेमू, 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू, 04471/04472 पानीपत-गाजियाबाद मेमू, 04581 पानीपत मेमू एक्सप्रेस स्पेशल(जनता), 04586 पानीपत-गाजियाबाद पैसेंजर, 04127 पानीपत एक्सप्रेस स्पेशल, 04139/04140 कुरूक्षेत्र-अंबाला-कुरुक्षेत्र मेमू एक्सप्रेस, 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 04450 पानीपत से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आदर्श नगर तक ही जाएगी और 04449 न्यू दिल्ली-कुरुक्षेत्र मेमू आदर्श नगर से कुरुक्षेत्र तक चलेगी।

इन 26 एक्सप्रेस ट्रेनों का बादली में रहेगा ठहराव
पानीपत रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली इन 26 ट्रनों का बादली में ठहराव निर्धारित किया गया है। इनमें 12414 पुजा सुपरफास्ट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति, 12426 राजधानी एक्सप्रेस, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति, 14012 होशियारपुर एक्सप्रेस, 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस, 22686 यशवंत पुर एक्सप्रेस, 22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12014 अमृतसर शताब्दी, 12058 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12716 सचखंड एक्सप्रेस, 12484 कोच्चिवेली एक्सप्रेस, 12046 चंडीगढ़ शताब्दी, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस, 12752 नांदेड़ एक्सप्रेस, 22448 वंदे भारत, 12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस, 12478 जामनगर एक्सप्रेस, 12012 कालका शताब्दी, 22456 सांई नगर शिरडी एक्सप्रेस, 12498 शान ए पंजाब, 12030 स्वर्ण शताब्दी, 22440 वंदे भारत शामिल रहेंगी।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed