नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन–नए परिवर्तन से फाउंडेशन करेगा भारतरत्न नंदा के सपने पुरे – समाज जागरण 24 टीवी

गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन–नए परिवर्तन से फाउंडेशन करेगा भारतरत्न नंदा के सपने पुरे

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
-गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नवीनीकरण –

नई दिल्ली ( समाज जागरण 24 tv ब्यूरो ) नैतिकता और सदाचार की प्रतिमूर्ति पूर्व पीएम भारतरत्न नंदा जी के सिद्धाँतों को लेकर 1994 से संचालित स्वेच्छिक संस्थान गुलज़ारीलाल नंदा फॉउण्डेशन ने भारतरत्न नंदा जी की 125 जयंती से देश में राजनैतिक सदाचार की आवाज का आगाज आरम्भ किया है। वर्ष 2024 को नैतिक वर्ष के रूप में गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन मनाने की तैयारी में जुटा है। इस कार्य को अमलीजामा पह्नाने के लिए राष्ट्र प्रेरक भारतरत्न नंदा समर्थक हस्तियों को फाउंडेशन के चेयरमेन श्री कृष्णराज अरुण ने फाउंडेशन में एसोसिएट करना आरम्भ कर दिया हैं।

आज राजधानी दिल्ली में फाउंडेशन के चेयरमेन हरियाणा निवासी भारतरत्न नंदा जी के परम शिष्य श्री कृष्ण राज अरुण ने आवश्यक बैठक में तत्काल प्रभाव से कई रिक्त दिवंगत सदस्यों एवं अस्वस्थ सदस्यों की जगह नई प्रतिभाओ को चयनित किया है जिसमे भारतरत्न नंदा जी के पुत्र दिवंगत नरेंद्र नंदा के पुत्र विवेक नंदा को अंतरास्ट्रीय पटल कार्यसमिति में चयनित किया है। जबकि विश्वविख्यात हस्ती नोयडा फिल्म सिटी फॉउंडर यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के चांसलर इंटरनेशनल चैंबर आफ मिडिया एन्ड इंटरटेनमेंट इन्डस्ट्रीज के सार्वदेशिक अध्यक्ष पोफेसर संदीप मारवाह को संरक्षक मंडल में शामिल किया है।वे दुनिया के नामचीन 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया और सामाजिक संगठनों का नेतृत्व कर रहे हैं।
जबकि न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मिडिया विभाग अध्यक्ष डा विपिन गौड़ गुलज़ारी लाल नंदा फॉउंडेशन वाइस चेयरमेन युवा सांस्कृतिक कल्याण विभाग प्रमुख बनाये गए हैं। जबकि विख्यात समाजसेवी संत अलीगढ़ गुलज़ारीलाल नंदा मानव विद्यापीठ के पीठाधीश्वर भारतरत्न नंदा जी के परम सहयोगी रहे भारतीय संस्कृति रक्षा संस्थान कार्यकारी प्रमुख प्रख्यात संत योगी हितेषी महाराज एवं इंटरनेशनल पीस मिशन के अंतरास्ट्रीय अध्यक्ष डा राजकुमार पासी उपाध्यक्ष चयनित किये गए हैं।
गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन समाज कार्य अनुसंधान प्रमुख निदेशक श्रीमति राजश्री ठाकुर के नेतत्व में कोलकता से प्रख्यात कवित्री मिलीदास शामिल की गयी हैं। कर्षि दर्शन विज्ञानं मध्य प्रदेश में एक विश्वविद्यालय के डीन डा अशोक भौमिक एवं हिमाचल प्रदेश इंटरनल यूनिवस्ट्री बडू साहब में निदेशक रह चुके प्रोफेसर एमपीएस चंद्रावत एवं प्रसिद्द एक्टिविस्ट नरेश कादयान, मुंबई फिल्म जगत की अभिनेत्री फोरम मेहता कार्यसमिति में चयनित किये गए है। इसी प्रकार एसोसियट जीएनएफ फ्रेंड्स सदस्य 21 सदस्यीय समिति शामिल की गयी है।

फाउंडेशन चेयरमेंन कृष्ण राज अरुण ने कहा की देश में भारतरत्न नंदा जी के सपनो को साकार रूप देने के लिए नंदा जी जीवन पर वृत चित्र बनाया जाएगा। अब राज्यों में व् देश के विभिन्न हिस्सों में भारतरत्न नंदा स्मृति में नैतिक पुरुस्कार लाइफ अचीवमेंट आवार्ड रूप में राष्ट्र के लिए समरर्पित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930