अम्बाला जिले में डेंगू ने बड़ाई बढ़त -सावधानी सतर्कता जागृति आभाव में डेंगू का प्रकोप जिले भर में -सावधानियां और सतर्कता मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी –
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अंबाला। /नारायणगढ़( -बरखा राम धीमान – ) हरियाणा में जागरूकता अभाव के साथ साथ जिला स्तर से लेकर ग्राम अंचलों तक स्वछता सावधानी सतर्कता जागृति आभाव में डेंगू का प्रकोप जिले भर में बढ़ते जाने की खबर चिंता का विषय है। लगातार मरीजों का आंकड़ा 35 पार तक पहुंच जाने से प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर नेतत्व में ठोस कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है ।
खबर मुताबिक़ डेंगू के गंभीर मरीजों के लिए जो सिंगल डोनर प्लेट्लेट (एसडीपी) की जरूरत पड़ती है मगर खबर सामने आई हैकि स्वास्थ्य विभाग के पास एफेरेसिस मशीनें ही नहीं है।हैरानी की बात यह है कि विभाग की तरफ से बीतिवर्ष पूरे प्रदेश में एफेरेसिस मशीनों की खरीद की प्रक्रिया चली थी लेकिन यह महज कागजों में ही अटक कर रह गई। अगर यह मशीन नागरिक अस्पतालों में आ जाए तो मरीजों को निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा ।
खबरों पर गौर करें तो अम्बाला जिले से सटे पंजाब के पटियाला में डेंगू प्रकोप ने आफत मचाई की खबरें कई लिहाज से सावधानी का इशारा करती है-
डेंगू खतरनाक सक्रमण है जिसके फैलाव से अनेक गंभीर रोग आक्रमण करते हैं। प्रदेश सरकार को तत्काल स्वास्थ्य जागरूकता स्वेच्छिक समितियों और जागरूकता मिशन स्वास्थ्य उप केंद्रों में बीड़ा उठाने पर जोर देने की जरूरत है। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा जी के परम शिष्य गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन के चेयरमेन श्री कृष्ण राज अरुण ने इस दिशा में ढिलाई मुक्त कदम उठाने पर जोर दिया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space