नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन नेतत्व में भारत सेवक समाज चलाएगा, उत्तर प्रदेश,हरियाणा हिमाचल उत्तराखंड,राजस्थान में गौधन योजना से रोकेगा गौ शालाओं की आर्थिक बदहाली – – समाज जागरण 24 टीवी

गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन नेतत्व में भारत सेवक समाज चलाएगा, उत्तर प्रदेश,हरियाणा हिमाचल उत्तराखंड,राजस्थान में गौधन योजना से रोकेगा गौ शालाओं की आर्थिक बदहाली –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

— ब्यूरो चीफ़ samajjagran24tv.com –
नई दिल्ली/चंडीगढ़ / गौधन विकास लक्ष्य को उद्यमी रोजगार संसाधन नैतिक क्रांति लाने के 2024 दीपावली से स्वेच्छिक ग्राम जनजीवन विकास से जोड़ने के बिना दूध आवारा गाय को संरक्षण देकर हर जिले में कामधेनु विद्यालय स्थापित करने के लिए गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन एक आवश्यक योजना भारत सेवक समाज तहत कौशल विकास से जोड़ने जा रहा है। नंदा फॉउंडेशन के चेयरमेन भारतरत्न गुलज़ारीलाल नंदा के परम शिष्य चर्चित समाज विज्ञानी कृष्णराज अरुण जोकि सेंट्रल भारतसेवक समाज की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं हरियाणा के चेयरमेन सहित उत्तराखंड हिमाचल पंजाब राज.राज्यों के प्रभार कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गए हैं ने यह योजना तैयार की है।
श्री अरुण ने बताया कि वे जल्द राज्य सरकारों को फर्मूला देंगे जो भी सरकार उन्हें अपने गौधन योजना मंत्री मंडल में स्थान देगा उस सरकार को वे पंच वर्षीय योजना तहत सौ करोड़ की आर्थिक उपलब्धि देने के साथ उदयम कौशल में 1 लाख उध्यमी विद्द इंजीनियर तैयार करके देंगे। आवारा गाय उस प्रदेश में सड़कों को नहीं घेरेगी। हर जिले में बकायदा कामधेनु योजना होगी जिसमे शिक्षण प्रशिक्षण विलेज चैम्पियन तैयार होंगे जिन्हे बकायदा डिप्लोमा दिया जायेगा । -उन्होंने कहा की जैविक राज्य उपलब्धि में गौधन श्रोत की अहम भूमिका है हम रोजगार संसाधन से लेकर जमीनों की उर्वरा शक्ति लौटाने में ख़ास किरदार निभा सकते हैं। देशी गौ धन श्रोत से आर्थिक से लेकर स्वास्थ्य चेतना में ख़ास उदयम मार्ग एक नइ क्रांति है। जल वायु परिवर्तन में कई रोजगार श्रोत से ग्राम उद्योग उन्नति के मार्ग परस्त होंगे। एमएसएमइ मंत्रालय इसमें ख़ास उपलब्धि के मार्ग दे रहा है।
श्री अरुण ने कहा की 50 एनजीओ की पार्टनर काउंसिल मोदी सरकार के जलशक्ति मंत्रालय ,पर्यावरण मंत्रालय ,पशुधन विकास और कृषि क्षेत्र में अनूठी महारत हांसिल करे के लिए गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन भारत सेवक समाज की नीव मजबूत करेगा- जिसके लिए भारतरत्न नंदा जी ने भारत सेवक समाज की स्थापना की थी। उत्तर प्रदेश का बरेली और मिर्जापुर भविष्य में शिक्षा रोजगार विश्वद्यालय का आधार बंनने जा रहा है। जबकि अलवर राजस्थान गो धन परियोजना में कामधेनु विद्यालय स्थापित पर जोर दिया जायेगा। रुड़की क्षेत्र नवभारत जन विकास योजना में खाद्यान क्षेत्र में रोल मॉडल प्रोजेक्ट की तैयारी है। हरियाणा में पाम आयल क्षेत्र में एवं गौधन विकास में 3 मॉडल प्रोजेक्ट खड़े किये जाने हैं। अरुण अनुसार राज्य में सर्वेक्षण स्थिति अनुसार गौ शालाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी दी जायेगी। आने वाले 5 वर्ष में गौधन से ईंधन पम्प , गैस खेती ट्रेक्टर नाडेप खाद , बिजली ,सीमेंट ,ईंटें ,सहित 200 उत्पाद रोजगार के लिए मजबूत विकल्प होगा। प्रकृति इच्छा अनुसार जैविक राज्य उदयम बनाने पर जोर होगा। घटता जल स्तर सुधार होगा। गर्मी की मार सहते मकान ठंडे रहेंगे जमीनों में उगने वाला अनाज केमिकल मुक्त स्वादष्ट होगा। राज्य में ऐसे वन तैयार होंगे जिनमे से वन्य जीव बंदर इत्यादि गावों शहर की और भटकना पसंद नहीं करेंगे जिससे लोग सुरक्षित होंगे। श्री अरुण ने कहा कि सद्भावना सहयोगी युवक युवतियां चैम्पियन शिप या कार्य योजना में अपने जिलों में पार्टनर बन ने के इच्छुक 9817784493 पर सम्पर्क करें।
भारत सेवक समाज सेंट्रल नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन मामलों के सचिव श्री नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि- जल्द ही केंद्र में सरकार स्थापित होते ही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आदिवासी अंचल में विद्यार्थिओं की नैतिक जरूररत डिग्री कालेज की आपूर्ति सहित रोजगार उदयम के लिए भारत सेवक समाज के संस्थापक अध्यक्ष भारतरत्न श्री गुलज़ारीलाल नंदा जी की स्मृति में अकादमी स्थापित की जाएगी। वहीँ बरेली जिले में भारतरत्न नंदा नैतिक विश्वविद्यालय की चली आ रही मांग गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन दिल्ली द्वारा स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा की भारत सेवक समाज ट्रस्ट उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब उत्तराखंड में कई स्तरों पर काम धेनु योजना पर तैयारी की गयी है जिसका नेतत्व गुलज़ारीलाल नंदा फॉउण्डेशन के चेयरमेन श्री कृष्ण राज अरुण नेतत्व में परियोजना अंगड़ाई लेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
preload imagepreload image
02:39