नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आस्था के तीर्थ बाला सुंदरी माता त्रिलोकपुर दरबार में इस बार 10 लाख श्रद्धालुओं ने टेका माथा – – समाज जागरण 24 टीवी

आस्था के तीर्थ बाला सुंदरी माता त्रिलोकपुर दरबार में इस बार 10 लाख श्रद्धालुओं ने टेका माथा –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
आस्था के तीर्थ बाला सुंदरी माता त्रिलोकपुर दरबार-

— samaj jagran24tv.com-
         ( श्रीमती राजश्री ठाकुर )
कालाआम – ब्यूरो – हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले के नाहन मुख्यालय के करीब कालाआम तिरलोकपुर स्थित भारत चर्चित आस्था के सबसे बड़े तीर्थ माता बाला सुंदरी दरबार में इसबार 10 लाख श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सिरमौर जिला प्रसाशन की और से हमेशा की तरह इस बार अप्रेल में नवरात्र आयोजित मेला प्रबंधन की पुख्ता सुरक्षा श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम से भाव विभोर दस लाख भक्तों ने आस्था का आनन्द लिया है।
   प्रबंधन समिति की और से नवरात्र मेले में हरियाणा हिमाचल सीमा कालाआम तिरलोकपुर में लगे मेले में हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थित इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में नवरात्र मेले के तीसरे दिन एक लाख 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे । रिपोटर अनुसार इस दौरान 13,08,980 रुपए नगद, दो किलो 154 ग्राम चांदी और 6 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना भेंट स्वरूप श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में अर्पण हुआ है ।
तिरलोकपुर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जिला सिरमौर सुमित खिमटा के अनुसार त्रिलोकपुर मंदिर में श्रद्धालुओं को हर आवश्यक पूरी सुविधा दी जा रही है। मेले के आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुविधानुसार मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
इस आस्था तीर्थ में हर रोज की भांति मंदिर के कपाट प्रात: मुख्य आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे जबकि दूर दराज से आए श्रद्धालु मध्यरात्रि से ही कतारबद्ध होने शुरू हो गए थे। दिन भर मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजता रहा दिखता है । गर्मी के बढ़ते लगातार प्रभाव को देखते हुए मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा भंडारा स्थलों पर भी गर्मी से बचने के लिए स्थाई शैड बनाए गए हैं।
बतादें कि तिरलोकपुर दरबार में हमेशा ही भारत के हर राज्य से माता भक्त शीश नवाने मन्नत को लेकर आते हैं। हरियाणा हिमाचल सीमा स्थित तिरलोकपुर बाला सुंदरी तीर्थ आस्था का केंद्र है। हिमाचल सीमा स्थित हरियाणा का नारायणगढ़ सब डिवीजन लगता है तथा हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन है जिसका अहम हिस्सा ग्राम पंचायत कालाआम औद्योगिक क्षेत्र जाना जाता है ठीक इसके निकट तिरलोकपुर माता दरबार है। जबकि इसके आसपास अनेक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल जग प्रसिद्द सैलानियों को आकर्षित करता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

You May Have Missed