हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत पहुंचे हैं। हाईवे का उद्घाटन -केंद्रीय मंत्री गडकरी दे गए 8 लाइन की सौगात –
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समाज जागरण24tv
-कृष्णराज अरुण –
चंडीगढ़ /सोनीपत — इस अनूठे अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर नहीं चुके मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धिया गिनवाना – सोनीपत में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज नई अनाज मंडी में गौरव भारत रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां गिनवाएंगे। भारत गौरव रैली से पहले आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा प्रभारी देवेंद्र गौतम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सोनीपत में भारत गौरव रैली,नितिन गडकरी ने किया आठ लेन हाईवे का उद्घाटन, सीएम और डिप्टी सीएम रहे मौजूद-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीसवांमील चौक से 890 करोड़ की लागत से दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने 11 फ्लाईओवर के निर्माण का लोकार्पण किया इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक मौजूद रहे।
8 लाइन की दिव्यता जोडेगी आवागमन से देश –
हरियाणा में राजमार्गों के निर्माण से समृद्धि के नए द्वार खोलते हुए आज सोनीपत में दिल्ली से पानीपत 8-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर 890 करोड़ रुपए की लागत से 11 फ्लाईओवर का हाइवे हरियाणा से देश जुड़ेगा सफर घंटों में नहीं मिनटों में अब –केंद्रीय मंत्री गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि 890 करोड़ की लागत से दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन नेशनल हाईवे 44 फ्लाईओवर का निर्माण कार्य का पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब किसकी निर्माण कार्य का शुरू किया पहले तो कांट्रेक्टर फेल हो गया और उसके बाद किसान आंदोलन के चलते आपको काफी तकलीफ हुई। इस मौके पर परियोजना श्री गणेश से गदगद सांसद का चेहरा ख़ुशी देखते हुए गडकरी बोले मैं आज रमेश कौशिक को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने लगातार हमारा पीछा किया और इसका निर्माण कार्य पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि ये हाईवे चंडीगढ़ तक जाने में आपको अच्छी सेवा देगा। वहीं कहा कि एयरपोर्ट जाने के लिए हम नया रोड बना रहे है, जिसके बाद एयरपोर्ट तक हम 45 मिनट में पहुंच जाएंगे।
सीएम मनोहर लाल नहीं थके पीएम की तारीफ में जड़ दी गडकरी की तारीफ़ –
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 साल मोदी विकास यात्रा में तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए सड़कों के राष्ट्रीय नेटर्वर्क को मजबूत बनाने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मंच से जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारी अपेक्षा है कि आप जब भी हरियाणा में आते है तो हमेशा की तरह हमें कुछ नया देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ा है। प्रधानमंत्री जी की इच्छा को नितिन गडकरी जी अच्छी तरह समझते हैं गडकरी जी का कौशल जादूगर से कम नही है क्योंकि ये निवेश कराने में कम नहीं है।
जन शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह 10:41 बजे करीब 9 मिनट की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचते ही सांसद रमेश कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, उपायुक्त ललित सिवाच, पुलिस कमिनश्नर बी सतीश बालन, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी अंशु सिंगला सहित प्रशासनिक व रेलवे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रेलवे रोड पर गीता भवन, एटलस रोड व सुभाष चौक से वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी।
सोनीपत – हाइवे हरियाणा से देश जुड़ेगा सफर घंटों में नहीं मिनटों में अब –
मुख्यमंत्री उप मुख़्यमंत्री मौजूदगी में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की सौगात में मिली 8 लाइन की सौगात – सांसद कौशिक की तारीफ़ हुई –
सीएम मनोहर बोले गडकरी जादूगर निवेश कराने में –
गडकरी ने गिनाई हाइवे उपलब्धि -सोनीपत से मुंबई 12.5 घंटे में पहुंचेगी.
हमने हरियाणा में 6 हजार करोड़ के काम पूरे किए हैं.
ग्रीन एक्सप्रेसवे बन रहे है.
अंबाला से कोट पुतली तक 313 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करें, ऐसी उनकी इच्छा है.
इसके लिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल से गुहार लगाई है. दिल्ली- अमृतसर- कटरा हरियाणा के लिए अहम है.
-ट्रेन का सफर, सड़क व हवाई मार्ग से भी बेहतर –
मुख्य मंत्री खटटर से जब मिडिया ने पूछा ट्रेन का सफर केसा रहा तो तपाक से मुस्काराहट भरे अंदाज में बोले लाजवाब – खटटर ट्रेन सफर के अपने कार्यकर्ता कार्यकाल के अनुभवी हैं सीएम बनने के बाद राज्य की बढ़ी जिम्मेदारी समय हिसाब से दौरे हर संसाधन के होते हैं मगर आज वे सीएम बतौर ट्रेन सफर में करनाल रुके तो यात्रा को सकूं भरा बताया। करनाल स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो उन्होंने यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्रेन के सफर को बेहद आरामदायक बताया। उन्होंने करनाल रेलवे स्टेशन पर ठहराव के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर आकर यहां मौजूद लोगों से बातचीत की।मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन का सफर, सड़क व हवाई मार्ग से भी बेहतर है। हम समय पर पहुंचते हैं, लोगों से बातचीत होती है, टेलीफोन पर भी बात कर सकते हैं, फाइलें निपटा सकते हैं, सो भी सकते हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space