नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गौधन योजना सिरे चढ़ी तो राज्य और उसके पालकों को करोड़ों की कमाई के रास्ते बनेंगे – गौसेवा आयोग की सक्रियता से भावना प्रधान गोबर शिल्पी कमाल-पूर्व पीएम भारतरत्न नंदा की संस्था गुलज़ारीलाल नंदा फॉउंडेशन ने सुझाई योजना- – – समाज जागरण 24 टीवी

गौधन योजना सिरे चढ़ी तो राज्य और उसके पालकों को करोड़ों की कमाई के रास्ते बनेंगे – गौसेवा आयोग की सक्रियता से भावना प्रधान गोबर शिल्पी कमाल-पूर्व पीएम भारतरत्न नंदा की संस्था गुलज़ारीलाल नंदा फॉउंडेशन ने सुझाई योजना- –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

अम्बाला -samajjagran24tv.com ब्यूरो –
        गौधन सड़क की नहीं घरों की शोभा है इससे घरों को कई लाभ है। यह गाय ईश्वर प्रदत्त मनुष्य जाति के कल्याण और आर्थिक समृद्धि की कर्क होने के साथ साथ मनुष्य जीवन के रोग मुक्त ओसधियों से भरपूर संजीवनी है इससे घर का वास्तुदोष मुक्ति से लेकर घरों की खुशहाली आर्थिक सामाजिक पर्यावरण क्षेत्र में उपलब्धियां मिलती हैं जिससे खुशहाली के रास्ते कायम होतेहैं।यह बातें पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा के परमशिष्य चर्चित समाज विज्ञानी गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन के चेयरमेन कृष्णराज अरुण ने हरियाणा गौ सेवा आयोग हक़ में विकास यात्रा की उपलब्धियों की सौगातें पैदा करने कोलेकर कहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतरत्न नंदा के सपने फलीभूत करने में हरि की भूमि हरियाणा की तपोबली बनती जा रही डा नायब सिंह सेनी सरकार के लिए गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन आदर्श राज्य की कामना लेकर आगे बढ़ रहा है।
भारतरत्ननंदा के परमशिष्य ने कहा कि पिछली मनोहर सरकार में भी फाउंडेशन ने सदैव किसी अपेक्षा के भरपूर सहयोग और गुणगान मनोबल बढ़ाने की की शैली अपनाई। वर्तमान सैनी सरकार को भी हमने निजी और मिडिया शक्ति द्वारा भरपूर सहयोग की कोशिश की है ताकि उदयम एवं रोजगार के साथ जैविक उन्नति खुशहाली के लिए हरियाणा गौधन योजना वास्तविक बे सहारा गौवंश संरक्षण द्वारा सड़क की बजाय घरों की शोभा बढ़ाये। उन्होंने कहाकि राज्य में गौ न्याय धर्म को पूरा करने में नायब सरकार ने समर्पण भाव से देश में सबसे मजबूत मदद देनी शुरू की है।
रुण के अनुसार गौशालाएं जबतक भावना प्रधान स्वयंसेवकों के हाथों में नहीं जाएंगी तबतक गौशालाओं का गौरव निखरेगा नहीं। वे चाहते हैंकि अनुदान का उपयोग करिश्माई गौधन विकास के लिए होना चाहिए। यह योजना इतनी कारगर हो सकती है जिससे राज्य को भविष्य में कौशल विकास एक विकसित हरियाणा मार्ग में रोजगार व्यवसाय क्षेत्र में उत्पाद मॉडल ब्रांड बनकर बनकर हरियाणा की ख्याति दुगनी कर सकते हैं। गाय गोबर से अनेक उत्पाद तैयार होकर ग्राम उद्योग से कई मजबूत उद्यमी पैदा हो सकेंगे।
      अरुण के अनुसार रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण से अच्छे हुनरबाज युवक युवतियां विलेज चैम्पियन दिखगें। यदि इरादतन योजना को राज्य की आर्थिक समृद्धि के लिए बेहतरीन उधम देने में जो भी राज्य सरकारें ईमानदारी दिखाएंगी उनकी आयु और कीर्ति बढ़ना निश्चित तौर पर तय है। राज्य सरकारों से वे नाडेप काम्पोस्ट खाद की की मजबूत तैयारी से पर्यावरण सुरक्षा और रोजगार में कमाल दिखेगा। वे पुरे देश में मिशालें देते आ रहे हैं ताकि गुलज़ारीलाल नंदा फॉउंडेशन मंच से मजबूत वैकल्पिक योजना मिल सके। नाबार्ड योजना ने कई राज्यों में महाराष्ट्र मध्य प्रदेश सहित नाडेप कम्पोस्ट को सब्सिडी दी है असंख्य किसान गाय गोबर खाद नाडेप से जमीनों की उर्वरा शक्ति सहित बेहतर कमाई कर रहे हैं।
     पूर्व पीएम भारतरत्न नाना के परम शिष्य गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन के चेयरमेन ने कहा कि उद्यमी विकास योजना सचेतक है। चर्चित समाज विज्ञानी वरिष्ठ पत्रकार के आर अरुण अनुसार गाय गोबर से लकड़ियां बनाने से लेकर कागज और आकर्षक मूर्तियां,गमले मोबाइल स्टेण्ड सहित श्रोर रोग मुक्त चप्पलें बनी हैं जबकि और बेहतरीन टायल्स ईंटें गर्मी सोखने वाली बनाई जाएँगी इसमें घरों से वास्तुदोष हरने वाली सब्रानी कप और दिए सहित नाडेप कम्पोस्ट खाद जैसे उपयोगी 100 उत्पाद से लाखों की कमाई से का उद्यमी विकास योजना जान कल्याण केंद्र चलाये जा चुके हैं।
श्री अरुण ने कहा कि गाय गोबर से नाडेप कम्पोस्ट खाद एक किलों से 40 किलो खाद बनती है जो 100 दिन में तैयार हो जाती है। हर गाय दिन रात में आठ से दस किलो गोबर देती है इसीसे गौ पालक बेहतर कमाई ले सकता है। शुध्द देशी गाय घी सांप कटे इंसान का जहर उतारने की शक्ति रखता है। माय ग्रेन रोगी के लिए राम बाण औसधि है। गौ शालाएं भावना प्रधान सेवकों के हाथों में आने से क्षेत्र रोग मुक्त और आर्थिक भंडारों का राजस्व बन सकता है। बिजली उत्पादन और निर्धूम अंगीठी से गोबर कंडे से स्वादिष्ट रोग मुक्त भोजन से पूर्ति होती है। एल पीजी गैस की मारामारी से निजात मिलेगी और बंजड़ होती जमीनों को देशी नाडेप खाद से जहर मुक्त अनाज और सब्जियां घरों की ताकत स्वस्स्थ खानपान का सौंदर्य निखरेगा।
श्री अरुण ने कहा की वे छोटे से छोटा राज्य भी गौधन बढ़ने से विभिन्न तकनीक से उत्पाद के भंडार से बेहतर आय के रस्ते बनाने के लिए गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन देशव्यापी कदम तैयार कर रहा है। जिस राज्य में गौधन व्यवसाय में जीएसटी मुक्त होगी वहां खुशहाली व्यापार मजबूत होगा जबकि जीएसटी से बेहतर जीवन के कई विकल्प हैं जिसपर वित्त मंत्रालय को मोटिवेशनल बेबीनार गावों शहर तक किये जाने चाहिए।
श्री अरुण ने कहा कि देश के डबल इंजन मोदी राज में एक बेहतरीन मंत्रालय एम् एस एम ई विभाग की योजनाएं जनकल्याण क्षेत्र में वरदानी कदम है जो हर अविश्कारी कारीगर उद्यमी के लिए मंजिल बनाने का बेहतरीन मार्ग है बशर्ते उसे छोटा मंत्रालय समझने की भूल से योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाती हैं। गावों और शहर के हुनरबाजों को मंत्रालय अगले 5 वर्षों में में राज्यों की ईमानदार सहभगिता से युवाओं को कमाई के लिए विदेश भागने की नौबत नहीं देगा इसका मॉडल हरियाणा होगा । उन्होंने कहा की पूर्व पीएम भारतरत्न नंदा ने 1963 -1966 तक गौ धन सुरक्षा विकास के लिए कई योजनाएं गृहमंत्री रूप में दी थी। वे मिलावटी सामान खाद्यान के सख्त विरोधी थे इसके लिए उन्होंने भारत सेवक समाज भी बनाया और योजना आयोग की स्वतंत्र भारत सेवकों की स्वेच्छिक एजंसी स्थापित की थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

You May Have Missed