सरकार कंडीशनआधार पेट्रोल गाड़ियां फिटनेस आधार पर स्क्रेप की जाएँ – निर्धन वर्ग बोले अभी नए वाहनों खरीद की हिम्मत नहीं –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अम्बाला ( समाज जागरण 24tv -ग्रामीण ब्यूरो ) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के तेज तर्र्रार लोक हितेषी परिवहन मंत्री अनिल विज से सीनियर सिटीजन खासकर ग्रामीण कमजोर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का कहना हैकि हम करोना के बाद अबतक नहीं उभरे हैं।
अधिकतर वर्ग की माली हालत अभी भी कमजोर है जो नए वाहन नहीं खरीद सकते इस लिए सरकार को कोई सही विकल्प नीकाले जिससे पुराने काम चलाऊ फिटनेस फिट पेट्रोल वाहनों से आम आदमी वंचित ना हो सके। कमजोर वर्ग कहता हैकि हमारे यह पुराने वाहन कभी कदा आनाजाना इलाज इत्यादि या मरने जीने में रिश्तेनाते निर्वाह करते हैं। सरकार यदि इन वाहनों को 15 साल पुराने के नामपर स्क्रेप करदेगी तो हम परिस्तियों के कारण साधन विहीन हो जायेंगे।
इस वर्ग का कहना हैकि जब आम आदमी हरियाणा वासी के लिए सरकार रात दिन कल्याणकारी कार्यक्रम दे रही है तो इन पुराने चार पहिया फिटनेस फिट वाहनों को हमारे घर की शोभा बनी रहने दें. यह वर्ग वाहन कंपनियों में नए वाहन के लिए मोठे डाउन पेमेंट और बड़ी क़िस्त शर्ते नहीं दे पाने के कारण इन वाहनों को अपना जरिया बनाया हुआ है। डीजल वाहन बड़े वाहन ही अधिकतर प्रदूषण में शामिल होते हैं या फिटनेस वहींन वाहनों का जप्तीकरण जायज है। सही कंडीशन वाले पेट्रोल कार की मियाद बढ़ाकर लोगों को समाय देकरस्क्रेप निति अपनाने को प्ररेरित किया जाए नाकि उनके कमजोर आर्थिक बोझ के चलते इन वाहनों को जपत ना किये जाये ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
