नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कपालमोचन महत्व की सुगंध बिखेरना आरम्भ- बिलासपुर कपालमोचन में आएंगे देश के हर कोने नसे श्रद्धालु – हरियाणा प्रसाशन और पुलिस हर तरफ मुस्तैद – —–मेला प्रबंधन समिति प्रसाशन पूरी तरह तैयार – – समाज जागरण 24 टीवी

कपालमोचन महत्व की सुगंध बिखेरना आरम्भ- बिलासपुर कपालमोचन में आएंगे देश के हर कोने नसे श्रद्धालु – हरियाणा प्रसाशन और पुलिस हर तरफ मुस्तैद – —–मेला प्रबंधन समिति प्रसाशन पूरी तरह तैयार –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

–कृष्णराज अरुण —चंडीगढ़
बिलासपुर /कपाल मोचन ब्यूरो -बरखाराम धीमान –
प्रत्येक वर्ष की भांति मध्य नवंबर में इस बार भी 10 तारीख से 15 नवंबर तक कपाल मोचन मेला अपनी भव्यता का परम्,ाँ देने जा रहा है। प्रसिद्द तीर्थ का हजारों वर्ष पुराना इतिहास काफी प्रसिद्द है जिसमे ब्राह्मण हत्या दोष से मुक्ति के लिए खुद भगवान शंकर ने कपाल मोचन में स्नान कर मुक्ति पाई थी। वहीं पांडवों को भी कपाल मोचन में आता पाया गया बताते हैं।
. हर साल नवंबर के महीने में बिलासपुर के मैदान में एक भव्य मेला कपाल मोचन का आयोजन किया जाता है.जिसमे देश के हर भाग से सभी श्रद्धालु आते हैं। मेले में प्रदर्शनी लगती है। तरह तरह से आनंदित करने वाला यह धार्मिक आस्था से जुड़ा मेला हर वर्ष कीतरह महत्वपूर्ण होगा की तैयारियां की गयी हैं।
खबर मुताबिक महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अंतर्राज्यीय कपाल मोचन-आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन तथा सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक सूरजकुंड कपालमोचन बिलासपुर में हुई।
बैठक में उपायुक्त एवं कपाल मोचन, बद्री नारायण, माता मंत्रा देवी, केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने मेला प्रबंधों से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को कपाल मोचन-आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा।
प्रसाशन ने सप्ताह भर पहले ही हर जिम्मेदार प्रबंधन को तैनात कर दिया है ताकि कोई कमी हो तो तुरंत पूरी की जाये।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) नारायणगढ़ व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कपाल मोचन व आदिबद्री की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र निपटाएं और सड़कों पर कहीं भी निर्माण सामग्री न पड़ी हो।
4 सेक्टरों में बांटा मेला क्षेत्र, 2500 पुलिस कर्मी होंगे तैनात —
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि मेले के दिनों में बिजली की सप्लाई में कोई बाधा न आए और इसके लिए आवश्यकता अनुसार जनरेटरों का भी प्रबन्ध करवाना सुनिश्चित करें और बिजली के सभी ट्रांसफार्मरों के चारों ओर मजबूत बैरिकेटिंग की जाए। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

You May Have Missed