नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हिमाचल के तीर्थ अब नए लिवास में – पौण्टा साहिब में सजेगी हरिद्वार जैसी हर की पौढ़ी अब- आसपास तीर्थों का कायाकल्प भी निखर सकेगा आदर्श पर्यटन को लेकर – – समाज जागरण 24 टीवी

हिमाचल के तीर्थ अब नए लिवास में – पौण्टा साहिब में सजेगी हरिद्वार जैसी हर की पौढ़ी अब- आसपास तीर्थों का कायाकल्प भी निखर सकेगा आदर्श पर्यटन को लेकर –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कृष्णराज अरुण
samaj jagran24tv.com
—- पौंटासाहिब तीर्थ —
  हिमाचल के तीर्थों की महिमा को चार चाँद लगने जा रहे है यह काया कल्प के लिए भारत सरकार ने बकायदा टेंडर निकाल दिया है ताकि पौंटा साहिब यमुना जी पवित्र गंगा नदी यमुना जी के किनारे प्रसिद्द हिमाचल तीर्थ पौंटा साहिब का आधुनिक विकास माँ गंगा को हर की पौढ़ी रूप में नया लिवास मिल सके। खबर अनुसार जल्द पांवटा साहिब में राधा कृष्ण हनुमान मंडी के साथ बह रही यमुना नदी पर जल्द ही हरिद्धार की तरह सुंदर घाटों का निर्माण होने जा रहा है, जल्द ही यमुना घाट के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होना निश्चित हो चुका है।
तीर्थ कायाकल्प से जुड़े पंडितों की मानें तो जानकारों का मानना है कि पांवटा साहिब में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। यहां पर नगर के किनारे बहती यमुना नदी आकर्षण का केंद्र बन सकती है। सरकार और पर्यटन निगम यदि पहल करें तो इस नदी में यमुना घाट के पास एक सुंदर कृत्रिम झील का निर्माण किया जा सकता है, जिसमें बोटिंग का पर्यटक आनंद ले सकते हैं। गिरिपार क्षेत्र में निगाली को एक हिल स्टेशन के रूप में उभारा जा सकता है। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता कूट-कूट कर भरी है सिर्फ उसे तराशने की जरूरत है। खोदरी-टौंरू प्रस्तावित रोप-वे पर भी कार्य शुरू करके क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। इसके अलावा पांवटा के साथ लगते कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क भी पर्यटकों के लिए एक रोमांचक पर्यटक स्थल के तौर पर उभर सकता है। हालांकि पांवटा में यमुना पथ के नाम से नदी किनारे एक रास्ता बनाया गया है जो आने वाले समय में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है। पांवटा नगर को मां यमुना नदी के रूप में एक बड़ी सौगात मिली हुई है। अब इस नदी पर हरकी पौड़ी की तरह घाट बनाने के बाद अब यहां अधिक मात्रा में पर्यटक पहुंचेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930