नायब सिंह सैनी सरकार ने दी सौगात किसानो के लिए अनाज मंडियों में बेहतरीन सस्ता भोजन अटल योजना – केंटीन देगी सिर्फ दस रूपये में भरपेट भोजन–

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-समाज जागरण 24tv.com-
– कृष्णराज अरुण —
चंडीगढ़ / अम्बाला / पानीपत –
हरियाणा प्रदेश में नई नायब सिंह सैनी सरकार ने योजनागत विकास में तेजी दिखाते हुए किसान, मजदूर और गरीब लोगों के लिए रोजगार उन्मुखी रास्ते तय करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर सरकार द्वारा किये गए निर्धारित घोषनाओ को लागू करवाने के लिए राज्य की अनाज मंडियों में “अटल कैंटीन” खोलने की योजना के तहत अनाज मंडियों में कैंटीन खोलनी आरम्भ कर दी है।
बतादें कि हरियाणा प्रदेश सरकार “अटल कैंटीन” योजना के तहत अनाज मण्डियों में काम करने वाले लोगों और अपनी फसल बेचने हेतु आने वाले किसानों के लिए खाने की बेहतरीन व्यवस्था हेतु लिए अटल कैंटीन की शुरुआत की गयी है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस कैंटीन में मात्र 10 रूपए में किसान भाई भरपेट भोजन कर सकेंगे ।
पानीपत समालखा में श्री गणेश करते सरकार ने कई जिलों की मंडियों में भी यहग योजना लागू होगी क्योंकि गेहूं बेचने आ रहे किसानो को बाहरी महंगा भोजना ना करना पढ़े इसलिए दिनभर गेहूं बेचने किसानों को शुध्द सात्विक बढ़िया भोजन मिलेगा उन्हें महंगी जगह भोजना नहीं करना पड़ेगा बल्कि अटल केंटीन में बेहतर भोजन ख़ा सकेंगे केवल 10 रूपये में भर पेट।
मंडीयों में किसानों के लिए काम करने वाले मजदूर भी इस अटल केंटीन का लाभ ले सकते हैं उन्हें भी दस रूपये में भोजन मिलेगा। इसके तात्कालिक निर्देश मुख्यमंत्री सैनी ने लागु करवा दिए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
