नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पूर्व सीएम शिवराज सक्रिय हैं 4 सौ पार पीएम मोदी को वापसी के लिए – -अपने क्षेत्र विदिशा ही नहीं- देश को संदेश पहुंचा रहे मामा शिवराज – – समाज जागरण 24 टीवी

पूर्व सीएम शिवराज सक्रिय हैं 4 सौ पार पीएम मोदी को वापसी के लिए – -अपने क्षेत्र विदिशा ही नहीं- देश को संदेश पहुंचा रहे मामा शिवराज –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

–कृष्णराज अरुण –
– SMAJJAGRAN 24TV –
नई दिल्ली – भोपाल / विदिशा – मध्य प्रदेश के जमीनी भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही 2005 से मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रीय रहे हो, उनके पुराने संसदीय क्षेत्र विदिशा में अब भी उनका जबरदस्त प्रभाव देखा जा सकता है। वे जिस गांव में जाते हैं, वहां माहौल शिव-मय हो जाता है। देखने वाली बात हैकि उनकी बहन भांजी महिलाएं समर्थक उनकी आहट होते ही पहुंचकर उनकी आरती उतारती हैं। और तो और बच्चों को लेकर अपने भैया के पास पहुंच जाती हैं। फिर पांव-पांव वाले भैया शिवराज आदिवासियों के घर पर भोजन करते हैं। उसी स्नेह और अपनत्व से उनकी अगवानी होती हैं, जैसे घर का कोई सदस्य बहुत दिन बाद घर आया हो।

जन जन प्रियता इतिहास हैं शिवराज मामा –
विदिशा से के इसी संसदीय क्षेत्र से वह पांच बार सांसद रहे हैं। केंद्र में मंत्री भी बने थे। उसके बाद मध्य प्रदेश आए तो चार बार मुख्यमंत्री बने। इस दौरान भी उनका विदिशा लोकसभा सीट में आने वाले क्षेत्रों से खास लगाव रहा। सीहोर जिले की जिस बुधनी सीट से विधानसभा गए, वह भी विदिशा संसदीय सीट का हिस्सा है।
अपनी मेहनत पर और अपनी जनता पर मुझे अभिमान है यही तो मेरी ताकत है। इनके बिना मैं रह नहीं सकता। भाजपा ऐसे ही कार्यकर्ताओं से देश की ताकत बनी है। जनकल्याण योजनाएं जनता के बीच है हम पूरी शक्ति से आगे भी इसी तरह अपनी जनता के लिए रहेंगे। एनडीए ने विश्व में मजबूत प्रधानमंत्री मोदी की पहचान बनाकर भारत क्या है बता दिया है।
कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि अहंकार से भरी है अच्छे लोग उन्हें छोड़ चुके हैं छोड़ रहे हैं। राहुल गांधी पर पूछे सवाल पर मिडिया से उन्होंने कहा कि राहुल के पास एक परिवार का बेटे होने के सिवा कोई योग्यता नहीं है। जनता के बीच सिर्फ उनकी दिक्क्त के समाधान की बात होनी चाहिए इधर उधर की बातें करके जनता बहकति है। हमेशा जनता के बीच विनम्रता से जाना चाहिए।
शिवराज सिंह से पूछा कि सेवा को ही पूजा मानते हो आप ? उन्होंने तपाक से कहा इसमें क्या दिक्कत है? जनता की सेवा ही तो भगवान की पूजा है। जिसकी पूजा करनी है, उससे मिलना-जुलना। मैं तो जनता के बगैर रह नहीं सकता।
मैं होशंगाबाद, देवास संसदीय क्षेत्र में गया था। अभी देश में दूसरी जगह भी मुझे जाना है। पार्टी ने समय मांगा है। लोकतंत्र के इस महा-उत्सव में विदिशा और विदिशा के बाहर भी भाग ले रहा हूं। इस बार जनता के भरोसे की विजय होगी।
कुछ पार्टी पर ध्यान दिलाते आरोपों पर ध्यान दिलाते कहा भाजपा लोकतंत्र की हत्या पर तुली है तो उन्होंने कहा कि गौर कीजिये लोक तंत्र की हत्या सबसे ज्यादा कांग्रेस ने की है। उन्होंने याद दिलाया जब वे 17 साल के थे तो कांग्रेस राज ने उन्हें जेल में डाल दिया था। भाजपा ऐसे काम नहीं करती यहां कानून का राज है। जो जैसे कर्म करता है उसको सजा कानून के तहत अदालत देती है।
कांग्रेस घोषणा पात्र के बारे पूछने पर पूर्व सीएम शिवराज कहते हैं कि यह घोषणा पत्र नकल किया हुआ पापुलर स्कीम पेस्ट है। इनके पास कोई एजंडा नहीं है आजतक जितने घोषणा पत्र हुआ कोई लागू हुआ क्या। कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है।उन्हें पता है कि सरकार तो बनना नहीं है। पहले भी उन्होंने जो गारंटी दी थी, वह वादे पूरे नहीं किए। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। हम जनता की जिंदगी बदलने के लिए काम कर रहे है। उन्होंने देखादेखी पापुलर स्कीम को जस का तस उठा लिया है। उन्हें चुनाव जीतना नहीं है, उन्हें सिर्फ लिखना है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30